Vayam Bharat

Ganesh Chaturthi 2024 : भगवान गणेश जी को चढ़ाई जाने वाली है ये घास, कई बीमारियों में है रामबाण!

इस साल गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार 7 सितंबर यानी शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन गणेश जी को उनकी पसंदीदा दूब घास चढ़ाई जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं यह घास शरीर के लिए कितनी फायदेमंद है. आज हम आपको इस आर्टिकल में आपको बताएंगे भगवान गणेश जी को चढ़ाई जाने वाली इस चमत्कारी घास के फायदों के बारे में.

Advertisement

इम्यूनिटी बूस्ट

इस साल गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार 7 सितंबर यानी शनिवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन गणेश जी को दूब घास चढ़ाई जाती है, इस घास से इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है. इसमें एंटी-वायरल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ये जो शरीर के इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं.

पाचन ठीक करना

यदि आप पाचन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो दूब घास का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आप खाली पेट दूब घास का सेवन कर सकते हैं. इससे वॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं.

खुजली, जलन खत्म

भगवान गणेश जी को चढ़ाई जाने वाले इस घास में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं. यह स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में बेहद फायदेमंद है, जैसे- खुजली, जलन और रैशेज से बच सकते हैं. उसके लिए आप इस घास के रस को चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपको फायदा मिलेगा.

वजन घटाने में मदद

दूब घास वजन घटाने में काफी मदद करता है. इसके लिए दूब घास को जीरा, काली मिर्च और थोड़ी सी दालचीनी के साथ पीस लें. फिर इसे दिन में दो बार छाछ या नारियल पानी के साथ अच्छे से पियें. इससे आपके शरीर में हो रही कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.

गणेश जी का पसंदीदा घास का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. आप दूब घास के रस का हर रोज सुबह खाली पेट सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा, दूब घास को सुखाकर पाउडर भी बनाया जा सकता है. फिर इसका सेवन कर सकते हैं.

Advertisements