Vayam Bharat

भाभी की बहन से हुआ इस भारतीय क्रिकेटर को प्यार, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है टीम इंडिया का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम 10 नवंबर को रवाना होगी. लेकिन, कुछ खिलाड़ी हैं जो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो इंडिया ए के साथ जुड़े हैं. उन्हीं भारतीय खिलाड़ियों में से एक नाम तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का भी है, जो अपनी भाभी की बहन के प्यार में ना सिर्फ गिरफ्तार हुए बल्कि उनके साथ शादी के बंधन में भी बंध गए. हालांकि, इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गए मुकेश कुमार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने वाली रोहित शर्मा की टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.

Advertisement

इंडिया ए से खेल रहे मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपनी गेंदबाजी से आग उगल रहे हैं. उनकी उस आग उगलती गेंदबाजी की बात करेंगे लेकिन उससे पहले जरा उनकी प्रेम कहानी को जान लेते हैं. आखिर कैसे भाभी की बहन यानी बड़े भइया की साली से उनका इश्क परवान चढ़ा और फिर दोनों एक दूजे को हो गए.

भाभी की छोटी बहन से हुआ प्यार, फिर की शादी

मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. उनकी शादी पिछले साल ही हुई है.दिव्या नाम की जिस लड़की से उन्होंने शादी की वो उनकी भाभी की बहन है. यानी की उनके बड़े भइया की साली हुई. मुकेश और दिव्या स्कूल के दिनों के दोस्त हैं. देखते-देखते उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. जिससे पहला प्यार हुआ मुकेश ने उसे ही अपना हमसफर भी चुन लिया. अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि दिव्या उनकी भाभी की छोटी बहन है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Kumar (@mukeshkumar3924)

इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में घातक प्रदर्शन

मुकेश कुमार फिलहाल इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. उन्होंने वहां इंडिया ए के लिए पहला मैच खेला. हालांकि वो मैच इंडिया ए हार गई पर उसमें मुकेश ने अपने प्रदर्शन की गजब छाप छोड़ी. दरअसल, जब पहली पारी में इंडिया ए 107 रन के स्कोर पर सिमट गई तो वो मुकेश कुमार ही थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के 6 विकेट चटकाते हुए टीम का ज्यादा नुकसान नहीं होने दिया. गेंद से उनके इस कमाल के प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए भी पहली पारी में 195 रन से ज्यादा नहीं बना सकी. इसके बाद दूसरी पारी में 1 विकेट और लेते हुए मुकेश ने मैच में कुल 7 विकेट झटके. मगर इंडिया ए की टीम जीत नहीं पाई.

Advertisements