जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए, जिनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं.
यह मुकाबला अब अहमदाबाद में शिफ्ट
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है, जिन्हें वहां खेलना है. 11 मई (सोमवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था, जिसे अब अहमदाबाद में शिफ्ट कर दिया गया है.
The many colours of IPL 🎨
From the eyes of Painter Andy Brown 🧑🎨
Presenting – 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗮𝗻𝗱 𝗖𝗮𝗻𝘃𝗮𝘀 ft. #TATAIPL 🌄
WATCH the full video 🎥 🔽 -By @mihirlee_58 | #PBKSvDChttps://t.co/EfOvuYOD86 pic.twitter.com/wtbw0VMNMS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के सचिव अनिल पटेल ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इस बात की पुष्टि की. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 11 मई को दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अनिल पटेल ने कहा, ‘बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया और हमने स्वीकार कर लिया. मुंबई इंडियंस आज आ रही है और पंजाब किंग्स की यात्रा योजनाओं के बारे में बाद में पता चलेगा.’
धर्मशाला में होगा पंजाब-दिल्ली का मैच
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 8 मई (शुक्रवार) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है, जो अपने तय समय पर भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.