लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, सबसे पहले मैं भारतीय सेना के वीर सैनिकों के साहस को सलाम करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया लेकिन पाकिस्तान ने हर बार आतंक का रास्ता अपनाया. प्रधानमंत्री मोदी लाहौर भी गए लेकिन बदले में क्या मिला… बार-बार आतंकी हमले. इस साल 22 अप्रैल को जो पहलगाम में हुआ, उसका जिक्र करते हुए विपक्ष के किसी भी सदस्य ने ये नहीं कहा कि धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. इतना बोलने में विपक्ष को क्या दर्द था. जब रक्षा मंत्री सेना के शौर्य की बात कर रहे थे तब भी किसी ने एक ताली नहीं बजाई.
बीजेपी सांसद ने कहा, उस शाम भारत के घरों में दिए नहीं जले. आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाया. 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती देने का दुस्साहस किया था. हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत आतंकियों को उनकी कल्पना से परे सजा देगा. ऑपरेशन सिंदूर में हमने ये देखा भी. 7 मई को हमने दुश्मन को जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों पर अचूक प्रहार किया. 25 मिनट में 9 ठिकानों पर प्रहार करके ध्वस्त करने का काम किया.
भारत सबूत नहीं, ताबूत भेजेगा
उन्होंने कहा, हमने विश्व को साफ शब्दों में बता दिया कि भारत के खिलाफ आतंकवाद की घटना को अंजाम देगा तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. भारत डोजियर नहीं, डोज देगा. भारत सबूत नहीं आतंकियों के आकाओं को ताबूत भेजेगा. ये नया भारत है. जब दूसरे दिन पाकिस्तान ने भारतीय सेना और लोगों पर हमला करना की कोशिश की तो भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला करते हुए तबाह कर दिया.
राहुल गांधी तक ये संदेश जरूर पहुंचा देना
अनुराग ठाकुर ने कहा, रहीम खान एयरबेस बैलगाड़ी चलाने लायक नहीं बचा है. पाकिस्तान कहता था कि भारत से हजारों साल तक युद्ध लड़ता रहेगा, लेकिन ये 48 घंटे भी भारतीय सेना का मुकाबला नहीं कर पाए. राहुल गांधी तक ये संदेश जरूर पहुंचा देना कि भारतीय सेना वहां मारती है जहां दर्द बहुत होता है.
मुझ पर विश्वास नहीं तो इशाक डार से पूछ लेना
बीजेपी सांसद ने कहा, पाकिस्तान के जर्नल जिहाद बंकर में छिप गए थे. मुझ पर विश्वास नहीं तो उनके उप प्रधानमंत्री इशाक डार से पूछ लेना जिन्होंने कहा था, “भारतीय सेना हमें मार रही थी. हम बेबस थे. हमारे सामने सीजफायर की भीख मांगने के अलावा और कोई चारा नहीं था”. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जोरी टॉलरेंस की पॉलिसी पूरी दुनिया के सामने है.
सेना की उपलब्धि पर होंठ क्यों सिल जाते हैं?
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, सेना की उपलब्धि पर आपके (विपक्ष) होंठ क्यों सिल जाते हैं? इस लड़ाई में भारत ने ना एक सैनिक खोया है, ना युद्ध हुआ फिर हमारी विजय हुई. प्रधानमंत्री मोदी की नीति और सेना की रणनीति काम आई. ऑपरेशन सिंदूर में पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का शौर्य देखा. ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को पता चल गया कि भारत की ताकत क्या है.
जीरो टॉलरेंस पॉलिसी दुनिया के लिए कड़ा संदेश
उन्होंने कहा, दीपेंद्र हुड्डा रक्षा बजट की बात कर रहे थे. मैं कहना चाहता हूं कि मोदी सरकार में बजज ढाई लाख करोड़ से बढ़ाकर 6 लाख 81 हजार करोड़ कर दिया गया है. हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी दुनिया के लिए कड़ा संदेश है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के रडार स्टेशन तबाह कर दिए. 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. हमने किसी का इंतजार नहीं किया. हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा.