Vayam Bharat

अदाणी समूह की जबरदस्त वापसी, सुबह लगी 1.28 लाख करोड़ की चपत, 5 घंटे में हो गई वसूली

जहां सुबह की गिरावट से शेयर बाजार ने रिकवरी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर अदाणी ने भी काफी अच्छा कमबैक किया. सुबह कारोबारी सत्र के पहले घंटे में अदाणी ग्रुप ने 1.28 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए थे. उसके बाद 5 घंटों के कारोबारी सत्र में अडानी की कंपनियों ने नुकसान को सिर्फ रिकवर ही नहीं किया बल्कि दो कंपनियां हरे निशान में आकर बंद हुई. अदाणी ग्रीन एनर्जी और अंबुजा सीमेंट के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली है. वहीं बाकी 8 कंपनियों के नुकसान के बारे में बात करें तो 24 हजार करोड़ रुपए से कम का नुकसान देखने को मिला. इसका मतलब है कि अदाणी ग्रुप ने एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रिकवर किया.

Advertisement

सोमवार की सुबह हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट और SEBI चीफ पर लगे आरोपों की वजह से अदाणी ग्रुप के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जिसकी वजह से ग्रुप के मार्केट कैप को मोटा नुकसान हुआ. ग्रुप का कुल मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गया. जोकि शुक्रवार को 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा देखने को मिला था. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार बंद होने के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के आंकड़ें किस तरह से देखने को मिल रहे हैं.

दूसरी ओर शेयर बाजार भी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,648.92 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 79,226.13 अंकों के साथ दिन के निचले स्तर पर भी गया. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 20.50 अंकों की गिरावट के साथ 24,347 अंकों पर बंद हुआ है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान 24,212.10 के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंचा.

Advertisements