यूपी के कानपुर में झंडा-बैनर लेकर डीएम ऑफिस में घुसना कांग्रेसियों को महंगा पड़ गया. ज्ञापन देने गए कांग्रेसियों को डीएम ने जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि यह ऑफिस है, आप लोगों का पार्टी कार्यालय नहीं, निकालो इनको बाहर.
इस दौरान डीएम ऑफिस के आसपास अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. आखिरकार डीएम के अर्दली और पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को बाहर कर दिया. जिसके चलते उनकी पुलिसवालों से बहस भी हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दरअसल, कानपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के ऑफिस में आज कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर ज्ञापन देने आए थे. जिस समय कांग्रेसी ऑफिस पहुंचे, वहां पहले से डीएम वकीलों का ज्ञापन ले रहे थे. लेकिन कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए झंडा लेकर डीएम के कार्यालय में अंदर घुस गए.
डीएम ने कांग्रेसियों को झंडा लेकर अंदर आते देखा तो तुरंत उन्हें टाइट कर दिया. उन्होंने कहा कि यह ऑफिस है, कोई पार्टी कार्यालय नहीं, जल्दी से इनको बाहर निकालो. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ता कुछ बोलने की तैयार नहीं है, जबकि डीएम ऑफिस के लोगों का कहना है डीएम सर जनता की सुनवाई कर रहे थे, ज्ञापन देना सबका अधिकार है, लेकिन झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए ऑफिस में घुसना बिल्कुल गलत है.
कांग्रेसियों को बाहर ही रोका गया था मगर वो नहीं माने. ऐसे में उनसे बाहर जाने के लिए कहा गया. झंडा-बैनर बाहर ही रखकर ज्ञापन देने आने के लिए कहा गया. फिलहाल, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.