‘आपके आधार कार्ड का मिसयूज़ किया है’ सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट कर ऐसे लगाया 11 करोड़ का चूना

साइबर ठगी का एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है, जहां बेंगलुरू में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 11.87 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. यहां विक्टिम को डिजिटल अरेस्ट किया और आखिर में उसके बैंक खाते से कई करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं.

Advertisement1

पुलिस के मुताबिक, साइबर ठगों ने शुरुआत में विक्टिम विजय कुमार को कॉल किया. इसके बाद उनको बताया कि ये कॉल टेलीकॉम रेगुलटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के द्वारा की गई है. इसके बाद साइबर ठगी का ये केस आगे बढ़ा.

आपके आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया
कॉल करने वाले ने बताया कि आपके आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद उसे बताया कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके मनी लाउंड्रिंग की गई है. आपके खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज है.

फर्जी मनी लाउंड्रिंग केस का आरोप
आपके खिलाफ 6 करोड़ रुपये का मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज है. इस दौरान विक्टिम को डराने के लिए बताया कि उनके खिलाफ मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज है और यह केस अभी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.

विक्टिम के साथ की गई वीडियो कॉल्स
साइबर ठगों के द्वारा विक्टिम के साथ वीडियो कॉल्स की गईं. पहले कॉल्स करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का ऑफिसर बताया. इसके बाद वीडियो कॉल्स पर बातचीत करने को कहा गया. इसके बाद विक्टिम को डिजिटली अरेस्ट किया गया और जांच में सहयोग ना करने पर विक्टिम को गिरफ्तार करने की धमकी तक दे डाली.

ऐसे पर्सनल और बैंक डिटेल्स हासिल कीं
इसके बाद विक्टिम से जांच के नाम पर पर्सनल डिटेल्स से लेकर बैं डिटेल्स तक हासिल कर ली गई. इसके बाद डिजिटल अरेस्ट के दौरान विक्टिम के बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन की गईं और टोटल 11.83 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट
इसके बाद विक्टिम विजय कुमार नॉर्थ-ईस्ट डिविजन के साइबर इकॉनोमिक और नार्कोटिक्स पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले को दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके.

Advertisements
Advertisement