मध्य प्रदेश : जबलपुर में एक जिम में कारोबारी की हार्ट अटैक से आकस्मिक मौत हो गई. इस हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है. डॉक्टर अक्सर यह सलाह देते हैं की उम्र के बाद अत्यधिक मेहनत करना भी नुकसानदायक हो सकता है. जिम में एक्सरसाइज करते वक्त या सामान्य दिनचर्या के दौरान हार्ट अटैक आने घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं.
जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोल्ड जिम में एकसरसाइज करते वक्त एक व्यक्ति की मौत हो गई. उनको हार्ट अटैक आया था.उसे अस्पतला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना, पितृ के अनुसार सदर क्षेत्र के रहने वाले यतीश सिंघई (51) कारोबारी है.सुबह करीब 6 बजे यतीश एक्ससाइज करने पहुंचे थे.
कुछ देर एक्सरसाइज करने के बाद सुबह 6.45 के आसपास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.जिम में उपस्थित लोगों ने यह बताया कि सुबह जब यदि आए थे तो उन्होंने सीने में हल्के दर्द की बात कही थी जिसके बाद ट्रेनर ने और अन्य लोगों ने उन्हें आराम करने और आज एक्सरसाइज न करने की सलाह दी थी और ना ही भारी वजन उठाने की बात कही थी लेकिन उसके बावजूद भी यदि 5 घंटे तक कसरत करते रहे और डंबल उठाते रहे इसके बाद यह हादसा हो गया और उनकी जान चली गई.
हार्ट अटैक के मामले
पिछले कुछ वर्षों से हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. किसी को भाषण देते वक्त अटैक आ जा रहा है तो किसी को खेलते वक्त ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश का जबलपुर से आया है,जहां जिम में वर्क आउट करने के दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. जिससे शख्स बेसुध होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई,