Vayam Bharat

राजगढ़ में ऐसे हुआ पुलिसकर्मियों के लव ट्राइएंगल का द एंड

M.P  मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पदस्थ पुलिस विभाग के एसआई को एक महिला आरक्षक वा उसके प्रेमी के द्वारा कार से कुचलने का वीडियो सामने आया है,जिसमे देखा जा सकता है कि,पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार को रौंदती हुई उसे घसीटकर ले जा रही है,जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,वही पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध बुधवार को हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दोनो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है

Advertisement

 

आपको बता दे मंगलवार की दोपहर में ब्यावरा देवास हाईवे की सड़क का किनारा पकड़ कर अपनी बाइक से ब्यावरा देहात थाने की तरफ जा रहे राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम को उनके पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की कार ने कुचल दिया और उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गई,मौके पर मौजूद लोगो को ये हत्याकांड एक्सीडेंट सा प्रतीत हुआ,और घायल एसआई को ब्यावरा के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद वे भोपाल रेफर कर दिए गए,लेकिन भोपाल पहुंचने से पूर्व ही एसआई ने दम तोड़ दिया।

एसआई की मौत के पश्चात हर एक बात से परदा उठने लगा और ये हत्याकांड मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खिया बनने लगा, जिसकी मुख्य वजह थी लव ट्राइएंगल,जिस कारण एसआई दीपांकर गौतम को मौत के घाट उतारा दिया गया ,और उसे एक्सीडेंट का नाम दिया गया,लेकिन ये मामला ज्यादा देर छुप न सका और बुधवार की अल सुबह तक सच सबकी जुबान पर आ चुका था और लोगो के बीच अलग अलग चर्चाएं भी थी।
अलग अलग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पचोर थाने में पदस्थ धार जिले की मूल निवासी महिला आरक्षक पल्लवी और करण के बीच प्रेम संबंध थे, और वे दोनो पचोर में ही लिव इन में रह रहे थे,और जिस कार से दीपांकर को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारा गया वह भी महिला आरक्षक के नाम पर दर्ज है,लेकिन उसे चलाता करण ही था,दरअसल इस कहानी में बहुत से ट्विस्ट है,वर्ष 2020 में करण ने पल्लवी की कहीं और शादी तय हो जाने के बाद पल्लवी पर ही गोली चलाई थी और खुद को भी गोली मारली गई थी,गनीमत रही की पल्लवी और करण दोनो ही इस हमले में बच गए,लेकिन इस मामले में करण को जेल जाना पड़ा था, कुछ समय बाद महिला आरक्षक पल्लवी और करण फिर से एक हो गए और पचोर में ही रहने लगे,लेकिन इसी बीच एसआई दीपांकर गौतम की एंट्री होती है और पल्लवी और दीपांकर एक दूसरे के दोस्त बन जाते है,और उनकी आपस में बातचीत भी होती है,जो पल्लवी के प्रेमी करण को नागवार गुजरती है और इन्ही बातो को लेकर पल्लवी और करण के बीच झगड़ा भी होता है,ऐसे में 10 सितंबर को करण और पल्लवी दीपांकर को मिलने के लिए ब्यावरा के फुंदा मार्किट के यहां बुलाते है और बातचीत के दौरान करण और दीपांकर के बीच विवाद भी होता है,और वो अपनी बाइक उठाकर देहात थाने की तरफ चल देता है,लेकिन पीछे से उसकी कार को आरक्षक पल्लवी की कार जिसे करण चला रहा था और पल्लवी उसमे बैठी थी, टक्कर मारते हुए घसीटा जाता है,जिससे एसआई गंभीर घायल हो जाता है और भोपाल जाने के दौरान उसकी मौत हो जाती है।

साथ ही यह भी बताया गया है की, एसआई को टक्कर मारकर महिला आरक्षक और उसका प्रेमी करण ठाकुर सीधे ब्यावरा देहात थाने पहुंच जाते है और अपने आपको सरेंडर कर देते है,लेकिन इनके विरुद्ध मंगलवार तक कोई प्रकरण दर्ज नही किया जाता, केवल इनसे वरिष्ट अधिकारी देर रात तक पूछताछ ही करते है,और बुधवार की अल सुबह महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर के विरुद्ध हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए हुए गुरुवार को मेडिकल के पश्चात इन्हे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
वही गुरुवार को ही इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है,जो इस दर्दनाक हत्याकांड की कहानी बयान करता हुआ नज़र आ रहा है,जिसमे एसआई दीपांकर गौतम की बाइक के पीछे से आ रही पल्लवी और करण की तेज रफ्तार कार बाइक सवार को रौंदते हुए घसीटकर ले जाती हुई नजर आ रही है।इसके अतरिक्त गुरुवार की देर शाम को भोपाल देहात रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी भी ब्यावरा पहुंचे और उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से भी चर्चा की और पूरे मामले की की विस्तृत जानकारी देते हुए जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी बात कही है।

Advertisements