अगर आप पहाड़ी इलाके में हों, जंगल में ट्रैकिंग कर रहे हों या किसी ऐसे इलाके में फंस जाएं जहां इंटरनेट और नेटवर्क दोनों काम नहीं कर रहे, तो किसी को अपनी लोकेशन भेजना इंपॉसिबल सा लग सकता है. लेकिन असल में, आप बिना इंटरनेट और GPS के भी अपनी लगभग सही लोकेशन SMS से भेज सकते हैं, अगर आपके पास एक बेसिक कंपास ऐप हो.
कंपास और SMS से लोकेशन कैसे भेजें? फॉलो करें ये स्टेप्स
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में कंपास ऐप ओपन करें. ज्यादातर स्मार्टफोन्स (Android और iPhone दोनों) में कंपास ऐप पहले से होता है. अगर आपके फोन में नहीं है तो इसे पहले ही Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर के रख लें.
अपनी लोकेशन के आस-पास की जानकारी नोट करें. कंपास से आपको किस दिशा में देख रहे हैं, वो जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही अगर आस-पास कोई लैंडमार्क दिख रहा है (जैसे मंदिर, चट्टान, नदी, पुल, इमारत) उसका नाम और अनुमानित दूरी भी याद रखें.
SMS में लिखें ये जानकारी
एसएमएस में कंपास लोकेशन शेयर करें और आपको जो लैंडमार्क नजर आया XYZ ट्रेकिंग रूट, शिमला से 5 किमी दूर इस तरह से लिख कर सेंड करें, SMS नेटवर्क से भी चला जाता है, भले ही इंटरनेट बंद हो.
Offline GPS ऐप्स का इस्तेमाल करें
कुछ ऐप्स आपको बिना इंटरनेट के भी GPS लोकेशन दिखाते हैं (पहले से डाउनलोड करने पर) जैसे Maps.me, OsmAnd और Offline Compass इनमें से कुछ ऐप्स आपकी लोकेशन दिखा सकते हैं और आप उसकी डिटेल्स SMS में भेज सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अपने फोन में हमेशा एक Offline Compass App और एक Offline Maps App रखें. ट्रेवल या ट्रेकिंग पर जाने से पहले अपने परिवार को रूट और संभावित लोकेशन शेयर करें. अगर नेटवर्क आ भी जाए, तुरंत लोकेशन WhatsApp या लाइव शेयरिंग से भेज दें.