लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में सीरियल ब्लास्ट से दहशत का माहौल है. पहले मंगलवार को पेजर में धमाकों में कई लोगों की जान गई फिर उसके कुछ घंटों के बाद ही वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के साथ मोबाइल में भी धमाकों की खबरें आ रहीं हैं. इन धमाकों में भी 20 लोगों की मौत की खबर है जबकि, 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
इन सबके बीच इजराइली सेना प्रमुख ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हिज्बुल्लाह को बड़ी कीमत चुकानी होगी. इजरायली सेना प्रमुख जनरल हर्ज़ी हलेवी ने बुधवार (18 सितंबर) को इजरायल की उत्तरी कमान का दौरा किया. हलेवी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का मुआयना किया और क्षेत्र में रक्षात्मक और आक्रामक योजनाओं को मंजूरी दी.
हिज्बुल्लाह को चुकानी होगी कीमत- इजरायल
उन्होंने कमांडरों को संबोधित करते हुए कहा, “हम अभी भी ऐसी कई क्षमताओं से लैस हैं जिन्हें हमने अभी तक सक्रिय नहीं किया है. नियम यह है कि जब भी हम किसी निश्चित चरण के लिए काम कर रहे होते हैं, तो अगले दो चरणों पर पहले से ही आगे बढ़ने के लिए तैयार रहते हैं. युद्ध के हर चरण में हिजबुल्लाह को अधिक कीमत चुकानी होगी.”
Unbelievably – Amazing !!
Watch Out & Listen !!
Israeli Chief of Staff on Lebanon attacks: "We still have many capabilities,at every stage we will operate
Every stage the price for Hezbollah should be high.
Terrorists will be afraid of going to toilet & even eating food." pic.twitter.com/rBBfNDtm1P
— Saffron Swamy- Modi's Family (@SaffronSwamyy) September 18, 2024
उनका यह बयान तब आया है जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उत्तरी सीमा क्षेत्रों से निकाले गए हजारों निवासियों को उनके घरों में वापस भेजने की कसम खाई है. इजरायली अधिकारियों ने पिछले दो दिनों में हिजबुल्लाह के संचार उपकरणों पर हुए हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं.
इजरायली रक्षा मंत्री का बयान
वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को उत्तरी इजरायल में में रमत-डेविड वायु सेना बेस की यात्रा की और लेबनान में हुए धमाकों का भी अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया. गैलेंट ने कहा, “हम इस युद्ध में एक नए युग की शुरुआत में हैं और हमें खुद को इसके अनुकूल बनाने की जरूरत है.” उन्होंने देश की सुरक्षा एजेंसी, शिन बेट और इसकी खुफिया एजेंसी, मोसाद के साथ मिलकर इज़राइल रक्षा बलों (IDF) की “उत्कृष्ट उपलब्धियों” की प्रशंसा की.
इससे पहले दावा किया गया था कि मंगलवार का ऑपरेशन IDF और मोसाद के बीच एक संयुक्त प्रयास था, लेकिन गैलेंट की टिप्पणी पहली बार है जब किसी इजरायली अधिकारी ने स्पष्ट रूप से दोहरे हमलों में इज़रायल की भूमिका को स्वीकार किया है.
धमाकों को लेकर दहशत में लेबनान के लोग
आपको बता दें कि लेबनान में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में धमाकों को लेकर दहशत है.पेजर, वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल के बाद खबरें आ रहीं हैं कि, लेबनान के कई इलाकों में मोबाइल में भी ब्लास्ट हो रहे हैं. बुधवार को राजधानी बेरूत के कई इलाकों में वॉकी-टॉकी में धमाके होने से अफरातफरी मच गई.