देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अब महिंद्रा और टाटा को EV और SUV में टक्कर देने जा रही है. कुछ दिन पहले पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara को रोल-आउट करने के बाद कंपनी ने अपनी बिल्कुल नई SUV विक्टोरस को भी उतार दिया है. इस गाड़ी को बहुत ही जल्द भारत के साथ-साथ दुनियाभर में लॉन्च किया जाएगा.
विक्टोरस मारुति की पहली ऐसी कार या SUV है, जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( ADAS) लेवल-2 देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं ये e-विटारा के बाद दूसरी SUV होगी, जिसे करीब 100 देशों में भारत से एक्सपोर्ट किया जाएगा. खास बात ये है कि इंट्रोड्यूस होने के तुरंत बाद ही मारुति विक्टोरिस को भारत NCAP की ओर से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है.
मारुति विक्टोरिस सेफ्टी फीचर्स
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार है जब हमने विक्टोरिस का डिजाइन देखा है. टेस्ट रिजल्ट्स से साफ पता चलता है कि इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिए गए हैं. इसके साथ ही ADAS लेवल 2, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. मारुति सुजुकी विक्टोरिस के ADAS सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ लेन चेंज अलर्ट और अन्य फीचर्स भी शामिल हैं.
ये फीचर्स बनाते हैं विक्टोरिस को खास
लेवल-2 ADAS मारुति सुजुकी विक्टोरिस SUV में कई नए और पहली बार आने वाली सुविधाएं हैं. इसमें अंदर 26.03 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 25.65 सेमी का SmartPlay Pro X इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ) और इस सेगमेंट का पहला Dolby Atmos से ट्यून किया हुआ Infinity साउंड सिस्टम दिया गया है. आराम के लिए इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, कूलिंग वाला वायरलेस चार्जर और जेस्चर कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट मिलते हैं. गाड़ी के माहौल को बेहतर बनाने के लिए इसमें 64-कलर मूड लाइटिंग सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ भी दी गई है.