यह मऊगंज है बाबू, यहां पुलिस अधिकारी के यहां हो जाती है चोरी

मऊगंज : जिले के सगरा गांव में पन्ना जिले में पदस्थ एसडीओपी एसपीएस बघेल के पुश्तैनी मकान में लाखों की चोरी हो गई. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे पड़ोसियों ने एसडीओपी को दी. सूचना मिलने के बाद एसडीओपी ने मऊगंज एसपी और एडिशनल एसपी को फोन किया, लेकिन उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद लौर थाना प्रभारी को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस को पहुंचने में चार घंटे का समय लग गया.

Advertisement1

एसडीओपी ने बताया कि उनका यह मकान पुश्तैनी है, जहां फिलहाल कोई नहीं रहता। हालांकि, वहां कुछ नगदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था. चोरी में करीब ₹40,000 नगद, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य सामान चोरी हो गया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मकान में तोड़फोड़ के निशान मिले.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को इतनी देर से नहीं आना चाहिए था, क्योंकि चोरी की वारदात के बाद तुरंत जांच जरूरी होती है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisements
Advertisement