ये मेरा पति है… युवक की शादी में पहुंच महिला का हंगामा; वधु पक्ष ने पिता को बनाया बंधक

 देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में युवक की शादी में महिला ने पहुंचकर बवाल काट दिया. दूल्हा शादी में सात फेरे ले रहा था. तभी महिला पुलिस के साथ पहुंच गई. उसने कहा कि ये मेरा पति है. उसके बाद रामकोला थाने की पुलिस ने शादी रुकवा दी। दूल्हे को अपने साथ कुशीनगर लेकर चली गई. इधर, दूल्हे के जाते ही वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता को ही बंधक बना लिया. उन्होंने खर्च व सामान का पैसा लौटाने को कहा। पंचायत के बाद तड़के सुबह उनको छोड़ा गया.

Advertisement

शादी के कुछ दिन बाद ही मायके चली गई थी महिला

  • युवक कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र का निवासी है. उसकी पहली शादी फाजिलनगर थाना क्षेत्र के सुमही गांव की महिला से हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. महिला कुछ ही दिन ससुराल में रही. उसके बाद अपने मायके चली आई.
  • युवक के घरवालों ने उसकी दूसरी शादी बघौचघाट थाना क्षेत्र के हरखौली दुलार पट्टी गांव में करने का फैसला किया. सोमवार को पथरदेवा के मैरिजहॉल में शादी हो रही थी. युवक बरात लेकर पहुंच गया था. चारों तरफ जश्न का माहौल था.
  • बवाल में बदल गया जश्न का माहौल

    • वधु पक्ष ने दूल्हे की द्वार पूजा की. उसके बाद जयमाला भी हो गई. सात फेरे की शुरुआत ही होने वाली थी कि महिला रामकोला पुलिस के साथ पहुंच गई. उसने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. जश्न का माहौल बवाल में बदल गया.
    • पुलिस ने लड़के पक्ष वालों से पूछताछ की, जिसमें महिला के आरोप सही साबित हुए. वह दूल्हे को पकड़कर कुशीनगर के लिए रवाना हो गई. इधर, माहौल खराब होता देख बाराती डर कर खिसकने लगे. वधु पक्ष ने दूल्हे के पिता को पकड़कर बंधक बना लिया. सभी ने मैरिज हॉल का दरवाजा लगा दिया, जिससे कोई भाग न पाए.

    पहली शादी छुपाने का आरोप

    वधु पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़के वालों ने अपनी पहली शादी की बात हमसे छिपाई है. हमारा शादी में खर्चा हुआ, जिसको यह लौटाएं. पंचायत ने दोनों पक्षों में सुलह कराया, जिसके बाद दूल्हे के पिता को भोर में करीब चार बजे छोड़ा गया.

     

Advertisements