Vayam Bharat

ये कोई नदी नहीं, बल्कि दिल्ली की कॉलोनी की एक सड़क है! ड्रोन Video में देखें बाढ़ जैसा नजारा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की जेजे कॉलोनी में नदी के तब्दील हो चुकी है. यहां बुधवार रात अचानक इतना पानी भर गया कि सड़कें नदी बन गईं. यहां इतना पानी भर गया है कि लोग इसमें तैर रहे हैं, नाव चला रहे हैं. दरअसल दिल्ली को हरियाणा से पानी देने वाली बवाना मुनक नहर में बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया और जेजे कॉलोनी की तरफ से नहर की दीवार टूट गई. इसके बाद नहर का पानी आस-पास की कॉलोनियों में घुस गया. जिससे ये इलाका जलमग्न हो गया.

Advertisement

अचानक से पानी आने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं और पानी घरों के अंदर तक घुस गया है. यहां की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है कि लोग कैसे घुटने से ऊपर तक चढ़े पानी में चलने को मजबूर हैं. कुछ लोग इस पानी में तैरते भी दिखे. सड़क देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह कोई नदी हो.

जेजे कॉलोनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यहां सड़कों पर घुटने से ज्यादा तक पानी भरा हुआ है. कई लोगों के घरों में भी पानी भर गया है जिसकी वजह से यहां लोग अपने सर पर समान रखकर घर से निकलते दिख रहे हैं.

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया, “आज सुबह-सुबह मुनक नहर की एक उपशाखा में दरार आ गई है. दिल्ली जल बोर्ड हरियाणा सिंचाई विभाग के साथ निकट समन्वय में काम कर रहा है जो मुनक नहर का रखरखाव करता है. पानी को नहर की दूसरी उपशाखा की ओर मोड़ दिया गया है. मरम्मत का काम शुरू हो चुका है और आज दोपहर तक पूरा हो जाएगा.”

मुनक नहर वह नहर है, जिसके जरिए हरियाणा से पानी दिल्ली तक आता है और यहां के अलग-अलग वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचकर उसे शुद्ध कर लोगों के घरों तक भेजा जाता है. मुनक नहर का रखरखाव हरियाणा तक हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग के जिम्मे रहता है और उसके बाद दिल्ली जल बोर्ड इसकी देखरेख करता है.

 

Advertisements