तेलंगाना के हैदराबाद शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ड्राइवर ने अपनी कैब में विशेष अनुरोध वाला पोस्टर लगाया है. कैब ड्राइवर ने पोस्टर के जरिए प्रेमी जोड़ों को कैब के अंदर रोमांस नहीं करने की चेतावनी दी है. यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कैब ड्राइवर ने पोस्टर पर लिखा है कि चुपचाप बैठें और दूरी बनाए रखें. यह कोई ओयो नहीं बल्कि एक कैब है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता है. सोशल मीडिया की खास बात है कि यहां कुछ भी चंद मिनटों में वायरल हो सकता है. कुछ वीडियो और फोटो को देखकर लोग हंसते हैं, वहीं कुछ चीजें देखकर लोग हैरान और परेशान हो जाते हैं. हाल ही में एक कैब ड्राइवर ने अपनी कार एक ऐसा पोस्टर लगाया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कैब में लगा पोस्टर इसलिए वायरल हो रहा है, क्योंकि इसमें ड्राइवर ने कैब में बैठने वाले प्रेमी जोड़ों से खास अपील की है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कैब में लगाया पोस्टर
कैब में लगे पोस्टर में ड्राइवर ने प्रेमी जोड़ों के रोमांस करने को लेकर चेतावनी लिखी है. पोस्टर में लिखा है कि यह एक कैब है, कोई प्राइवेट जगह या फिर ओयो नहीं है. वहीं, पोस्टर में नीचे लिखा है कि कृपया दूरी बनाए रखें और चुपचाप बैठें. ड्राइवर ने इस पोस्टर को ऐसी जगह लगाया है, जहां से आसानी से पीछे बैठे लोग इसे देख सकें और कैब में मर्यादित होकर सफर कर सकें.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
कैब में बैठे एक युवक ने इसकी फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई है. वहीं, इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों की तरह की तरह टिप्पणी भी सामने आ रही है.