करीब सात महीने पहले कॉमेडियन समय रैना ने यूट्यूब पर अपना शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ लॉन्च किया था. इसके एक के बाद एक कई एपिसोड को लाखों लोगों ने देखा. शो को जमकर गालियां भी मिली और प्रशंसा तो हुई ही. मगर रणवीर इलाहाबादिया के इस कार्यक्रम के एक एपिसोड में शामिल होने और फिर वहां बेहद आपत्तिजनक बयान देने से न सिर्फ समय रैना बल्कि इलाहाबादिया की अब हर तरफ आलोचना हो रही है.
लोगों का कहना है कि रणवीर और इन जैसे लोग व्यूज के लिए कुछ भी कहते फिर रहे हैं. आज इस विषय पर टीवी 9 हिंदी पर तीखी बहस देखने को मिली. इसमें न सिर्फ रणवीर को सिरे से खारिज करने वाले बल्कि उनकी बातों के पीछे की वजहें बताने वाले भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल हुए करणी सेना के प्रमुख सूरज पाल अमू ने रणवीर को जूतों वाले वीर कहा. उन्होंने दावा किया कि रणवीर का काम कैसे भी कर के यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाना है.
“इन्हें लतियाना चाहिए…”
अमू ने कहा कि, “लेटेंट वालों लतियाना चाहिए. हिंदुस्तान में ऐसे लोगों को रहने की जरूरत नहीं है. करणी सेना पूरे हिंदुस्तान में है. हम 22-23 राज्यों में काम करते हैं. हमने आज ही अपने लोगों से बोल दिया है कि इनके खिलाफ मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज कराएं. भारतीय संस्कृति की गाथाएं दुनियाभर में सुनाई जाती हैं. लेकिन जिस प्रकार की फूहड़ता ये लोग परोस रहे हैं, ये क्या दिखा रहे हैं. जिस इलाहाबाद के कुंभ में 40 करोड़ हिंदू स्नान करने गए हैं, वही ये रणवीर इलाहाबादिया… इलाहाबाद का नाम तो कम से कम बदनाम मत करे. ये रणवीर नहीं हैं, जूतों वाले वीर हैं, इनको जूते खिलाने चाहिए, इनका काम कैसे भी कर के यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाना है. कैसे भी कर के यूट्यूब से पैसे खींचना है.”
यहीं हम ये बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के नाम भले इलाहाबाद लगा हुआ है लेकिन उनका इलाहाबाद से कोई ताल्लुक नहीं है.