‘ये जीत नहीं, वोट की लूट है…’, UP उपचुनाव के नतीजों पर बोले चंद्रशेखर आजाद

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सपा को सिर्फ 2 सीटों पर जीत नसीब हुई. वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी व उसके सहयोगी दलों को बंपर जीत मिली है. बीजेपी की इस जीत को लेकर बिजनौर के नगीना से लोकसभा संसाद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement1

यह जीत नहीं, बल्कि वोटों की लूट है: चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह जीत नहीं है क्योंकि उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की है बल्कि वोटों की लूट की है. इसलिए मैं इसे जीत नहीं मानता… मैं इसे लूट मानता हूं. इस जीत पर बीजेपी खुश हो सकती है लेकिन हम इसको जीत नहीं मानते. यह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सिर्फ वोटों की लूट की गई है.

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र और यूपी में काफी मेहनत की और हम कई सीटों पर जीत के आसपास रहे. आगे हम इससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे और जीत हासिल करेंगे. सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यह बयान तब दिया, जब वह बिजनौर के एक गांव में मनोहर वाली में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे.

13 राज्यों में हुए थे उपचुनाव

आपको बता दें कि शनिवार को घोषित विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में 13 राज्यों में से अधिकांश में सत्तारूढ़ दलों का दबदबा रहा. उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भाजपा और उसके सहयोगियों ने सीटें जीतीं, जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की.

जिन 46 सीटों पर उपचुनाव हुए उनमें से भाजपा और उसके सहयोगियों ने 26 सीटें जीतीं, यानी 9 सीटों का फायदा हुआ है. जबकि कांग्रेस ने सात सीटें जीतीं, यानी 6 सीटों का नुकसान हुआ.

तृणमूल कांग्रेस ने 6, आम आदमी पार्टी ने तीन और समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीतीं. केरल में एलडीएफ और राजस्थान में बीएपी को एक-एक सीट मिली. इसके अलावा सिक्किम में दो सीटें सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीतीं.

दो लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ के सत्यन मोकेरी के खिलाफ 4.1 लाख से अधिक मतों के अंतर से अपनी पहली चुनावी जीत हासिल की. लेकिन पार्टी महाराष्ट्र में नांदेड़ सीट भाजपा से हार गई.

Advertisements
Advertisement