कई बार पोस्टपोन होने के बाद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. कंगना के साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर नजर आए हैं. हालांकि, रिलीज के साथ ही इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब में इस फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है, जिसपर रिएक्ट करते हुए कंगना ने कहा कि ये कला और कलाकारों का उत्पीड़न है.
हाल ही में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की. पंजाब की भुलत्थ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भी एसजीपीसी की मांग का समर्थन किया है. कंगना ने सुखपाल सिंह खैरा के ट्वीट का जवाब दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कंगना रनौत ने जवाब में क्या कहा?
कंगना ने X पर लिखा, “ये कला और कलाकारों का उत्पीड़न है. पंजाब के कई शहरों से रिपोर्ट आ रही है कि ये लोग ‘इमरजेंसी’ को थिएटर्स में दिखाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. मैं सभी धर्मों की इज्जत करती हूं. चंडीगढ़ में पढ़ाई और बड़े होने के बाद मैंने सिख धर्म को नजदीक से देखा और पालन किया.”
एसजीपीजीसी ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने और इतिहास को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. इसपर कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा, “ये पूरी तरह से झूठ है और मेरी छवि को धूमिल करने और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोपेगेंडा है.”
इस फिल्म से है कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ का क्लैश
‘इमरजेंसी’ में लीड रोल में नजर आने के साथ-साथ कंगना ने इस पिक्चर को डायरेक्ट भी किया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्लैश ‘आजाद’ फिल्म से है. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में हैं. अजय देवगन भी इस फिल्म में दिखे हैं.