आज के दौर में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. खासतौर से नौकरीपेशा लोगों के पास आपको एक या दो क्रेडिट कार्ड मिल ही जाएगा. यहां तक कि बड़े-बड़े बिजनेस मैन और अधिकारी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इन क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट ज्यादा से ज्यादा कुछ लाख रुपये ही होती है. लेकिन, आज हम जिस क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको बताने वाले हैं, उसकी क्रेडिट लिमिट इतनी है कि इसे अपनी जेब में रखने भर से आप करोड़पति हो जाते हैं. चलिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कौन सा है ये क्रेडिट कार्ड
हम जिस क्रेडिट कार्ड की बात कर रहे हैं उसका नाम है American Express Centurion Card. इसे दुनिया का सबसे महंगा क्रेडिट कार्ड कह सकते हैं. दरअसल, ये कार्ड हर इंसान नहीं ले सकता. इसके लिए कंपनी सिर्फ कुछ ही लोगों का चयन करती है. आज के समय में पूरी दुनिया में इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ 1 लाख लोग करते हैं. भारत में ऐसे लोगों की लिस्ट ज्यादा से ज्यादा 200 होगी.
कितनी है इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट
हम जिस अमेरिकन एक्सप्रेस के सेंचुरियन कार्ड की बात कर रहे हैं, उसकी स्पेंडिंग लिमिट 10 करोड़ रुपये तक होती है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड है तो आप इसके जरिए 10 करोड़ रुपये की कोई भी चीज खरीद सकते हैं. हालांकि, इसे प्राप्त करने के लिए आप अप्लाई नहीं करते. बल्कि, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक खुद कुछ चुनिंदा लोगों को इसके लिए इनविटेशन भेजती है. ये इनविटेशन उन्हीं लोगों को भेजा जाता है, जिनके पास दुनिया में सबसे ज्यादा संपत्ति होती है.
सालाना लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं
इस कार्ड की लिमिट जितनी ज्यादा है, उसकी फीस भी उतनी ज्यादा है. सिर्फ इस कार्ड को रखने और इस्तेमाल करने के लिए आपको सालाना 5 हजार से 7 हजार डॉलर का चार्ज देना पड़ता है. भारतीय रुपये में 4 से 6 लाख रुपये के आसपास होगा.
इस कार्ड के साथ क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं
अमेरिकन एक्सप्रेस के इस खास कार्ड के साथ कार्ड धारकों को कई तरह की खास सुविधाएं मिलती हैं. जैसे- लास्ट मिनट में प्रीमियम रेस्तरां, होटल्स, हवाई यात्रा, टूर और प्राइवेट जेट बुकिंग की सुविधा. इसके अलावा, 140 देशों के 1400 से अधिक एयरपोर्ट्स में कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जाती है.