रायबरेली: वर्तमान समय में प्रदेश सरकार के द्वारा “मिशन शक्ति अभियान” चलाकर महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. ताकि सरकार द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे “महिला सशक्तिकरण अभियान” को और अधिक मजबूती दी जा सके. साथ ही साथ सरकार ने विभिन्न विभागों को आदेश दिया गया है कि वह बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी तथा अन्य संवैधानिक पदों की जिम्मेदारी प्रदान कर उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने का कार्य करें. जिससे छात्राओं को समाज के प्रति जागरूक एवं सशक्त बनाया जा सके. परंतु विकासखंड क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विद्यालय में तैनात अध्यापिका के द्वारा “मिशन शक्ति अभियान” की धज्जियां उड़ाते हुए देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, विद्यालय कक्ष के अंदर एक अध्यापिका महोदया कुर्सी पर बैठी हुई है और विद्यालय की छात्राएं बारी-बारी से उन्हें हाथ के पंखे से हवा करती हुई दिखाई दे रही हैं. साथ ही साथ अध्यापिका गर्मी से राहत पाने के बावजूद भी पढ़ाने के बजाय अपने सचल दूरभाष यंत्र अर्थात मोबाइल फोन पर उंगलियाँ फिराती हुई व्यस्त नजर आ रही हैं. यहां तक की अध्यापिका को हाथ के पंखे से हवा करने में छात्राओं की बारी बारी से ड्यूटी भी लग रही है, जो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.
अध्यापिका के द्वारा किए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान” को जागरूक करने कि इस कार्य का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब इस वायरल वीडियो के विषय में पड़ताल की गई तो यह पता चला कि यह वायरल वीडियो बछरावां विकासखंड के ग्राम इचौली में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां कुर्सी पर विराजमान अध्यापिका जो छात्राओं के द्वारा हाथ के पंखे से हवा करवाती हुई नजर आ रही है.
फिलहाल वीडियो वायरल होने के पश्चात शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है
फिलहाल वीडियो वायरल होने के पश्चात क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बन चुका है कि सरकार द्वारा कई हजार रुपए वेतन के रूप में पाने के पश्चात भी पढ़ाने के नाम पर ऐसी अध्यापिकाएं छात्राओं के भविष्य के साथ तो खेल ही रही है, साथ ही साथ वह सरकार के “मिशन शक्ति अभियान” व “महिला सशक्तिकरण के अभियान” को पलीता लगाने में कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ रही हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के पश्चात शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. उधर बीएसए राहुल सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है वायरल वीडियो की जांच कराकर कारवाई की जाएगी.