सैलरी मांगने की ये सजा, कंपनी मालकिन ने चढ़ा दी कार; 2 महिला वर्कर गंभीर घायल

महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई रहे कामगारों को कंपनी के मालकिन ने कथित तौर पर अपनी कार से रौंद दिया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर मजदूर संगठनों ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पालघर जिले के बेवूर इलाके में स्थित मस्तान टैंक इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के गेट के मजदूरों के अधिकारों को लेकर प्रदर्शन चल रहा था. इस दौरान मजदूर गेट के बाहर बैठकर मिनिमम वेतन और ओवरटाइम भुगतान की मांग कर रहे थे. इसी बीच कंपनी की मालकिन अपनी कार लेकर पहुंची और आंदोलनरत भीड़ के ऊपर चढ़ा दी. इस हमले में दो महिला कामगार घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों के बयान दर्ज

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मजदूर संगठनों ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है और कामगार वर्ग में रोष व्याप्त है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

सख्त कार्रवाई की मांग

मजूदरों को कार से रौंदने की घटना के बाद साथी मजदूरों ने मालकिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि आंदोलन हमारा अधिकार है. हम कंपनी से मिनिमम वेतन और ओवरटाइम भुगतान की मांग रहे थे, जो कि मालकिन को रास नहीं आई. इसलिए उन्होंने दो महिला कामगारों को अपने कार से रौंद दिया.

Advertisements
Advertisement