यह सुशासन की असली तस्वीर, आधी रात भांजे के साथ तेजस्वी के डांस पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. नेताओं के बीच जुबानी जंग का सिलसिला लगातार चल रहा है. पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पटना के जेपी गंगा पथ पर समर्थकों और अपने भांजे के साथ गाने पर जमकर झूमते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बड़ी संख्या में लोगों ने इसे पसंद भी किया जबकि राजनीतिक गलियारों में इस पर चुटकी भी ली गई. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर लालू राज होता तो ऐसे युवाओं से मुख्यमंत्री आवास में कट्टे पर डिस्को कराया जाता. अब समझें सुशासन की असली तस्वीर.

Advertisement1

वोटर अधिकार यात्रा के एक सितंबर की रात को समापन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं की टोली के साथ आधी रात सड़क पर जमकर डांस किया. वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को आईना दिखाते हुए कहा कि बिहार की चमचमाती खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की इस टोली को देखकर नेता प्रतिपक्ष को अंदाजा हो गया होगा कि सुशासन कैसा होता है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को आधी रात के वक्त बिहार में सुशासन की असली तस्वीर देखने को मिली होगी.

लालू राज में “कट्टे पर डिस्को” करतेः मांझी

लालू राज का जिक्र करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बिहार में सुशासन की सरकार है, अगर जंगल राज वाले लालू जी की सरकार होती तो तेजस्वी यादव समेत ये सभी युवा गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और ये लोग मुख्यमंत्री आवास पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होते.

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सुशासन सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी आंखों से एनडीए सरकार का सुशासन देखा है. बावजूद इसके वह राजनीति के लिए बिहार की सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं. लेकिन बिहार की जनता सब समझ रही है और एनडीए की सुशासन वाली सरकार का असर भी उसे मालूम है.

आखिर एनडीए क्यों जरूरीः केंद्रीय मांझी

तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए मांझी ने कहा, तेजस्वी को समझना होगा कि बिहार के लिए आखिर एनडीए क्यों जरूरी है.

वोट चोरी का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा 16 दिनों तक चली और 1 सितंबर को पटना में आकर खत्म हुई. यात्रा के खत्म होने के बाद तेजस्वी पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए. राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर तेजस्वी अपने भांजे और समर्थकों के बीच नाचते नजर आए. वायरल वीडियो में वह अपने युवा प्रशंसकों के साथ डांस स्टेप फॉलो करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement