Left Banner
Right Banner

यह परिवर्तन का बिगुल है, नकारा सरकार से मिलेगी मुक्ति… बिहार में चुनाव के ऐलान पर तेजस्वी यादव

बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. राज्य में चुनाव के ऐलान पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है. इतिहास के पन्नों को जब भविष्य में पलटा जाएगा तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखाई देगा.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि आगे कहा कि परिवर्तन का बिगुल बज चुका है, जनता की जीत का शंखनाद भी हो चुका है. बस अब सभी बिहारवासी को पूरी ताकत और ऊर्जा के साथ जुट जाना है. महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. बदलाव के लिए आतुर बिहार अब 20 साल बाद परिवर्तन के लिए वोट करेगा.

तेजस्वी बोले- इस बार बरोजगारी खत्म करने के लिए वोट

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि देश में सबसे अधिक युवाओं की आबादी वाले प्रदेश में अबकी बार युवा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वोट करेंगे. राज्य में एक भी ऐसा घर नहीं बचेगा जिसका युवा बेरोजगार रहेगा. सबको तेजस्वी सरकारी नौकरी देगा, जो काम NDA सरकार ने 17 सालों में नहीं कर पाई उसे हमने 17 महीने में करके दिखाया. जो काम यह सरकार 20 साल में नहीं कर पाई हमने उसे 20 महीने में करके दिखाया. हम सबके सहयोग से बेहतर, विकसित और नया बिहार बनाएंगे.

‘बिहार ने 20 साल में क्या-क्या नहीं सहा?’

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 20 साल तक बिहार ने क्या-क्या नहीं सहा है. मारपीट, गुंडई, हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसे भयावह घटना, 100 से अधिक घोटाले, अफसरशाही, तानाशाही, महाजंगलराज और भी ना जाने क्या क्या आफत? 20 साल से बिहार इन आफतों से ही लड़ रही है. इस उम्मीद में कि एक दिन ये सब खत्म होगा लेकिन अफसोस पिछले बीस सालों में एक भी दिन बिहारवासियों को इन मुसीबतों से मुक्ति नहीं मिली. इनसे मुक्त होने का एक ही समाधान है, इस खटारा, नकारा और निकम्मी सरकार से मुक्ति पाना.

उन्होंने आगे कहा कि अब 20 साल बाद एक बार ये मौका फिर से मिला है. बिहार अब इसे अपने हाथ से नहीं जाने देगा. राज्य का हर वोटर बदलाव को आतुर है. हर कोई महाग बंधन की सरकार चाह रहा है. राज्य का साहसी, ऊर्जावान, विजनरी, निडर और निर्भीक युवा शोषितों और वंचितों के हक के लिए लड़ने वाला अब तेजी से विकास करने की क्षमता रखने वाला सीएम चाह रहा है.

ऐसा सीएम हो जिससे अपराधी थर्र-थर्र कांपे

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को ऐसा सीएम चाहिए जो अचेत, अस्वस्थ अवस्था में होकर मानसिक बीमारियों से पीड़ित न हो. ऐसा मुख्यमंत्री जो हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाए नहीं बल्कि बिहार के हक के लिए शेर की तरह गुर्राना जानता हो, वो जिसकी ललकार ऐसी हो कि अपराधी थर्र-थर्त कांपे, जिसकी हुंकार ऐसी हो कि भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा दे और जिसकी इच्छाशक्ति ऐसी हो कि बिहार के रोजगार, सुख, समृद्धि और शांति के सपनों को पूरा कर पाए.

Advertisements
Advertisement