Vayam Bharat

ये है वडोदरा: हार्दिक पंड्या के स्वागत में उमड़ी भीड़

टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार वडोदरा आ रहे हार्दिक पंड्या के स्वागत के लिए भव्य रोड-शो का आयोजन किया गया. शाम 06:05 बजे मांडवी से रोड-शो शुरू हुआ. उस वक्त क्रिकेटर के स्वागत के लिए पूरा वडोदरा सड़क पर उमड़ पड़ा था. वहीं, पुलिस की ओर से लोहे का बैरिकेड लगाया गया था. मांडवी गेट से लेकर लहरीपुरी गेट तक लोगों का तांता लगा रहा.

Advertisement

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद मुंबई आए सभी लोगों का खुली बस में भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद आज वडोदरा के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या वापस लौट आए हैं. खुली बस में उनके अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया. मांडवी से शुरू हुए रोड शो में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक मौजूद थे. टीम इंडिया की टी-शर्ट में खुली बस से हार्दिक पंड्या को फैन्स की तालियां मिलीं.

इस कार्यक्रम में लौह सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के लिए 7 डीसीपी, 14 एसीपी, 50 पीआई, 86 पीआईएस, 1700 45एन, 1 हाबर होम गार्ड और 3 एसआरपी की टुकड़ियों को तैनात किया गया था। सड़क के दोनों ओर क्रिकेट प्रेमियों के हाथों में तरह-तरह के बैनर नजर आ रहे थे. जिसमें एक टेक्स्ट देखने को मिला कि वह हार्दिक पंड्या की तारीफ कर रहे थे. हार्दिक पंड्या शाम 5:40 बजे अपने आवास से खुद गाड़ी चलाकर मांडवी पहुंचे.

रोड शो मांडवी से शुरू हुआ और लहरीपुरा दरवाजा, न्याय मंदिर, फायर ब्रिगेड चार रास्ते, डांडियाबाजार चार रास्ते, महारानी नर्सिंग होम चार रास्ते से होते हुए अकोटा-डांडियाबाजार ब्रिज सोलर पैनल के पास समाप्त हुआ. इस बीच रास्ते की 20 सड़कों को डायवर्ट कर दिया गया.

Advertisements