एक ऐसे देश में जहां बहुविवाह गैरकानूनी है, चार बीवियों और दो गर्लफ्रेंड वाले एक शख्स ने 54 बच्चे पैदा करने का टारगेट रखा है. शख्स का कहना है कि वह ‘विवाह का देवता’ बनना चाहता है. यहां बात हो रही है 36 वर्षीय रयुता वतनबे (Ryuta Watanabe) की, जो जापान के उत्तरी होक्काइडो प्रांत में रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रयुता बेरोजगार हैं और पिछले 10 सालों से काम नहीं कर रहे हैं. वह अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स की कमाई पर गुजारा कर रहे हैं.
जापानी वेबसाइट शुएशा ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, रयुता के पहले से ही 10 बच्चे हैं. वहीं, पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं और तीसरी से हाल ही में एक बच्चा हुआ है. वह अपनी तीन पत्नियों के साथ एक ही छत के नीचे रह रहे हैं, जबकि 24 साल की चौथी पत्नी उनसे अलग रहती है. रयुता की भूमिका हाउस हसबैंड की है. वह घर का सारा काम, खाना बनाना और बच्चों की देखभाल करते हैं.
कितना है महीने का घर खर्च?
उन्होंने बताया कि घर का महीने का खर्च लगभग 914,000 येन (यानि 55 हजार रुपये से अधिक) है, जो उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के बीच बंट जाता है. उन्हें सोशल मीडिया के जरिए दोनों गर्लफ्रेंड्स मिली थीं. चौथी पत्नी से अलगाव के बाद रयुतो अब नई पत्नी की तलाश में हैं.जापानी टीवी शो अबेमा प्राइम में भाग लेते हुए रयुते ने कहा, मुझे महिलाएं बहुत पसंद हैं. जब तक हम एक-दूसरे से समान रूप से प्यार करते रहेंगे, तब तक कोई समस्या नहीं होगी.’ अब आइए जानते हैं कि यह बेरोजगार पति आखिर सबके अधिक बच्चों का पिता क्यों बनना चाहता है.
तोड़ना चाहता है ये रिकॉर्ड
रयुता का कहना है कि वह जापान में सबसे अधिक बच्चों का 182 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर तथाकथित God of Marriage का टाइटल हासिल करना चाहते हैं. रिकॉर्ड्स के अनुसार, जापानी शासक तोकुगावा इनेरी की 1841 में मृत्यु हुई थी. उन्होंने अपने शासनकाल में 27 औरतों से 53 बच्चों को जन्म दिया था. शख्स का कहना है कि अगर उसने 54 बच्चे पैदा कर लिए, तो उसका नाम भी इतिहास में दर्ज हो जाएगा. इसलिए वह अब नई पत्नियों की तलाश में है.