2024 में 600 लड़कों के साथ सोना चाहती है ये मॉडल, सेलेक्शन की है ये शर्त

हर इंसान को अपनी जिंदगी जीने का तरीका चुनने का अधिकार होता है. यह पूरी तरह से उनका निजी मामला होता है. लेकिन कई बार, कुछ लोगों की लाइफस्टाइल इतनी अनोखी या असामान्य होती है कि वह चर्चा का विषय बन जाती है. ऐसे ही एक मामले में, 26 साल की एनी नाइट, जो ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं, इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. इन्होंने 2024 के साल के लिए अपना अलग ही टॉरगेट सेट किया है. उनके मुताबिक वो साल खत्म होने तक 600 से ज्यादा लोगों के साथ संबध बनाना चाहती हैं.

Advertisement

न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एनी नाइट का कहना है ऐसा वो इसलिए करती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है ये जिंदगी सिर्फ एक बार मिली है. जिंदगी के आखिरी वक्त ये मलाल नहीं रहना चाहिए कि हमने कुछ मिस कर दिया. अपने पार्टनर को तलाशने को लेकर भी वो बहुत चूजी हैं. उसका कहना ये टॉरगेट पूरा करने के लिए मैं अपने स्टैंडर्ड्स  से समझौता नहीं करूंगी. इसलिए उन्होंने इसके लिए एक एप्लिकेशन सिस्टम भी बनाया.

कैसे काम करता है एप्लिकेशन सिस्टम

एनी नाइट ने अपने संभावित पार्टनर्स को चुनने के लिए एक अनोखा एप्लिकेशन सिस्टम तैयार किया है. एक इंटरव्यू में टिली ने बताया कि वह अब तक 480 लोगों के साथ संबंध बना चुकी हैं, और अब उन्हें अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए 120 और लोगों की तलाश है. इसके लिए उन्होंने एक ऑनलाइन क्वेश्नरी बनाई है, जिसे संभावित पार्टनर्स को भरना होता है.

संभावित पार्टनर्स से सबसे पहले उनका नाम, उम्र, हाइट, और लोकेशन जैसी बेसिक जानकारी मांगी जाती है. इसके बाद, उनसे यह पूछा जाता है कि क्या वे यौन संचारित रोग (STI) के टेस्ट के लिए तैयार हैं.

एनी नाइट के इस एप्लिकेशन सिस्टम के बावजूद उन्हें बहुत बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं. एक ही दिन में 2,000 से अधिक आवेदन आने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए आवेदन प्रक्रिया रोक दी है. ताकि वह सही तरीके से इन आवेदनों की छंटनी कर सकें.

बेहतर रिश्ते बनाने के भी देती हैं टिप्स

एनी नाइट ने यह भी बताया कि वह अपने पार्टनर्स से संबंध बनाते समय जल्दबाजी न करने के लिए कहती हैं, जिससे अनुभव दोनों के लिए बेहतर बन सके. उन्होंने कहा कि वह कई ऐसे रिश्तें बनाने के कुछ टिप्स भी देती हैं, जिससे साथ बिताए पल और बेहतर हो सके. फिलहाल टिली के जिंदगी जीने का ये ढंग ऑस्ट्रेलिया में ट्रेंडिग बना हुआ है

Advertisements