पंकज त्रिपाठी की फैन हैं ये सांसद, बताती हैं एक्टर को अपना ‘क्रश’, बोलीं- उनके साथ कॉफी… 

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी शानदार परफॉरमेंस से अभी तक लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी इंसान का दिल जीता है जिसने एक्टर से मिलने की कई बार कोशिश की है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने खुलासा किया है कि वो पंकज त्रिपाठी की फैन हैं और वो उनके क्रश हैं.

कैसे पंकज त्रिपाठी की फैन बनीं महुआ मोइत्रा?

हाल ही में महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे/आजतक संग एक पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि उन्हें बॉलीवुड से बहुत लगाव है. उन्हें खासकर एक्टर पंकज त्रिपाठी पसंद हैं जिनसे मिलने या बात करने की वो कई कोशिश कर चुकी हैं. महुआ ने पंकज की ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ करते हुए उन्हें अपना ‘क्रश’ बताया.

महुआ ने अपने दिल की बात सामने रखते हुए कहा, ‘मैंने बॉलीवुड की मुन्ना भाई फिल्म सीरीज देखी है और मैं उसे दोबारा देखना पसंद करूंगी. मुझे फिल्म विक्की डोनर भी अच्छी लगी. और मैं पंकज त्रिपाठी को सबसे ज्यादा पसंद करती हूं. मैंने पूरी मिर्जापुर वेब सीरीज देखी है. मुझे लगता है कि वो सबसे कूल एक्टर्स में से एक हैं. मुझे वो मिर्जापुर वेब सीरीज में बेहद पसंद आए थे और गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी वो बहुत अच्छे लगे. मुझे उनके खराब और बुरे किरदार वाले रोल्स बहुत पसंद हैं.’

एक्टर से मिलना चाहती हैं महुआ मोइत्रा?

महुआ आगे बताती हैं कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी से मिलने की काफी कोशिश की. लेकिन वो कभी उनसे ठीक से मिल नहीं पाईं. उन्होंने पंकज त्रिपाठी से मिलने के लिए कई सारे तिगड़म भी लगाए. वो एक्टर-पॉलिटीशिन रवि किशन से मिलीं और उनसे कहा कि वो उनकी बात एक्टर से कराए. रवि किशन ने फोन भी लगाया लेकिन महुआ इतनी शरमा गईं कि वो पंकज त्रिपाठी से ठीक से बात नहीं कर पाईं.

महुआ ने हंसते हुए बताया, ‘मैंने पंकज त्रिपाठी जी को एक नोट भी लिखा जिसमें मैंने उन्हें कॉफी पर मिलने का जिक्र किया. मैंने लिखा कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपके साथ कॉफी पर चलना चाहती हूं. लेकिन हुआ ये कि वो अलिबाग में रहते हैं और किसी से नहीं मिलते.’

ता दें कि पंकज त्रिपाठी पहले से ही शादीशुदा हैं. जिनसे उनकी एक बेटी भी है. हाल ही में पंकज त्रिपाठी फिल्म मेट्रो इन दिनों में भी नजर आ चुके हैं जिसे फैंस ने पसंद किया. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका नहीं कर पाई. उनकी फिल्म को अनुराग बसुने डायरेक्ट किया था.

Advertisements