Vayam Bharat

‘ये बूढ़ा अभी नहीं रुकेगा, चाहे 84 साल का हो जाऊं या 90 का’, गरजे शरद पवार

महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज यानि कि मंगलवार को किया जाएगा. इसी बीच एनसीपी-एसपी (NCP) नेता शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ युवा लड़के हाथों में बोर्ड लेकर खड़े थे. उसमें मेरी फोटो थी. जिसमें लिखा था 84 साल पुराना. आप चिंता न करें. हमें बहुत दूर तक जाना है. ये बूढ़ा आदमी नहीं रुकेगा .चाहे 84 साल का हो जाऊं या 90 साल का .. ये बूढ़ा आदमी तब तक नहीं रुकेगा जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं ले जाता.

Advertisement

दरअसल, शरद पवार चुनाव से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ युवा लड़के हाथों में बोर्ड लेकर खड़े थे. लड़कों का इशारा यह था कि अब शरद पवार बूढ़े हो चुके हैं और उन्हें राजनीति छोड़ देना चाहिए. इसको लेकर ही शरद पावर का यह बयान आया है. आपको बता दें कि शरद पवार ने एनसीपी-एसपी पार्टी बीते वर्ष तब बनाई, जब अजित पावर बगावत करके अलग हो गए थे.

चुनाव आयोग आज जारी करेगा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

चुनाव आयोग (EC) मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.चुनाव आयोग ने शेड्यूल की घोषणा करने के लिए दोपहर 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

दोनों विधानसभाओं के आम चुनावों के अलावा चुनाव आयोग तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली सीट बरकरार रखने के कारण वायनाड सीट खाली की थी. उन्होंने दोनों सीटों से लोकसभा चुनाव जीता था.

Advertisements