पानीपुरी खाने के शौकीनों को अगर लाइफटाइम फ्री गोलगप्पे की डील मिल जाए, तो उनके लिए इससे बेहतर क्या होगा? हाल ही में नागपुर ( Nagpur golgappa seller offer) के एक गोलगप्पे वाले भैया ऐसा ही ऑफर लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस गोलगप्पे विक्रेता ने ऐसा ऑफर दिया है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी. इस ऑफर के तहत एक ग्राहक अगर एक बार 99,000 रुपये देता है, तो वह जिंदगीभर के लिए अनलिमिटेड पानी पूरी का आनंद ले सकते हैं. इस अनोखे ऑफर की चर्चा सोशल मीडिया पर बढ़चढ़ कर हो रही है, जिस पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक मज़ेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
ऑफर की जानकारी इंस्टाग्राम पेज @marketing.growmatics पर साझा की गई है, जो तेजी से वायरल हो रही है. पोस्ट को अब तक 47 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने इस पर अपनी राय दी है. किसी ने इसे मज़ेदार बताया, तो किसी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, “ये ऑफर मेरी ज़िंदगी तक चलेगा या दुकानदार (Golgappe Waale Ka Viral Offer) की?” वहीं, कुछ लोगों को लगा कि यह सिर्फ एक मार्केटिंग ट्रिक (unique and viral marketing move) है और दुकानदार का असली मकसद पब्लिसिटी हासिल करना है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जहां कई लोग इस ऑफर से उत्साहित हैं, वहीं कुछ इसे लेकर संशय में हैं. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या वेंडर सच में इस डील को निभाएगा या फिर पैसे लेने के बाद गायब हो जाएगा? हालांकि, इस ऑफर ने दुकानदार को जबरदस्त प्रचार जरूर दिला दिया है. यह पहली बार नहीं है जब कोई ऐसा अनोखा ऑफर सामने आया है. मार्केटिंग के क्षेत्र में ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए अनोखे और आकर्षक ऑफर देना एक सामान्य ट्रेंड बन गया है. यह ऑफर भी इसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है. अब देखना यह होगा कि यह दुकानदार इस वादे को पूरा करता है या नहीं, लेकिन इतना तो तय है कि उसने सोशल मीडिया पर अपनी दुकान की खूब चर्चा करवा ली है.