जब भी पहाड़ों में घूमने की बात आती है तो शिमला, मनाली या नैनीताल का नाम सबसे पहले लिया जाता है. सर्दियों के मौसम में चारों तरफ बर्फ से ढके हुए पहाड़ बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं. वहीं इन सभी जगहों के आसपास बहुत ही खूबसूरत जगह हैं जहां आप परिवार या दोस्तों का साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. आज हम आपको नैनीताल से कुछ ही दूरी पर स्थित खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.
उत्तराखंड में नैनीताल और बहुत ही जगह घूमने के लिए प्रसिद्ध है. सर्दी हो या गर्मी बहुत से लोग यहां घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन यहां पर्यटकों की भीड़-भाड़ देखने को मिल सकती है. अगर आप पहाड़ों में घूमने के लिए किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो नैनीताल से कुछ दूर स्थित इस जगह पर जा सकते हैं.
पंगोट
पंगोट गांव नैनीताल से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध और हिल स्टेशन में से एक है. पंगोट में पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी. यहां पर लैमरजियर, हिमालयन ग्रिफन, ब्लू-विंग्ड मिनाला, रूफ-बेल्ड नेल्टवा, थ्रश, तीतर, चित्तीदार और ग्रे फोर्कटेल जैसे कुछ और पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं. पंगोट में सनसेट यानी की सूर्यास्त का सुंदर दृश्य देखने को मिल सकता है. पंगोट में सनसेट को देखने के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं. पंगोट घूमने का सही समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर है.
पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य
आप यहां पर पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य घूमने के लिए जा सकते हैं. सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यहां घूमने की अनुमति है. यहां आपको पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. ब्राउन वुड उल्लू, कॉलरग्रोसबीक, लिटिल पाइड फ्लाईकैचर, हिमालयन बुलबुल, स्ट्रिएटेड प्रिनिया, अल्ताई एक्सेंटोर, चेस्टनट-बेलिड नटहैच, ग्रीन-बैक्ड टिट और डॉलरबर्ड जैसी पक्षियों की प्रजातियां भी यहां पर देखने को मिल सकती हैं. यहां घूमने का सबसे सही समय गर्मियों के दौरान यानी की मार्च, अप्रैल, मई और जून में होता है.
इन जगहों पर जाएं घूमने
पंगोट में आप कई खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. आप यहां पर नैना पीक, स्नो व्यू पॉइंट, काफल हाउस और स्थानीय गांव, साथ ही आसपास मौजूद झरने और नदियां देखने के लिए जा सकते हैं. खासकर जिन लोगों को फोटोग्राफी करना पसंद है उनके लिए नैना पीक जगह एकदम परफेक्ट रहेगी.