Post Office की ये स्कीम है कमाल, बिना रिस्क के ऐसे बनेगा 17 लाख रुपए का फंड

हर व्यक्ति अपने बचत के पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहां पैसा सुरक्षित भी रहे और रिटर्न भी अच्छा मिले. एक आदमी के लिए बचत और निवेश बहुत जरूरी होता क्योंकि भविष्य में बच्चे की पढ़ाई, शादी और अन्य जरूरतों के लिए बड़े फंड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक शानदार विकल्प बनकर सामने आती है. यह स्कीम न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि नियमित बचत से बड़ा फंड बनाने में भी मदद करती है. आइए इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं…

क्या है पोस्ट ऑफिस RD स्कीम?

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD एक ऐसी सरकारी बचत योजना है, जिसमें हर महीने एक तय रकम जमा करनी होती है. इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें किसी भी तरह का बाजार जोखिम नहीं है. इस योजना में आपको सालाना 6.7% की ब्याज दर मिलती है, जो कंपाउंडिंग के साथ बढ़ती है. मतलब ये कि यहां ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, जिससे आपकी रकम तेजी से बढ़ती है.

कैसे बनेगा 17 लाख का फंड?

मान लीजिए आप हर महीने 10,000 रुपये इस RD में निवेश करते हैं. 5 साल तक निवेश करने पर आप कुल 6 लाख रुपये जमा करेंगे और ब्याज के साथ आपको करीब 7,13,659 रुपये मिलेंगे यानी 1.13 लाख रुपये का फायदा. अगर आप 10 साल तक निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 12 लाख रुपये होगा, लेकिन कंपाउंड ब्याज के कारण आपकी राशि बढ़कर 17,08,546 रुपये हो सकती है. यानी आपको लगभग 5 लाख रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. यह स्कीम खासकर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो धीरे-धीरे फंड बनाना चाहते हैं और रिस्क नहीं लेना चाहते.

कैसे खोलें खाता, और क्या हैं नियम?

RD खाता खोलना बेहद आसान है. आप सिर्फ 100 रुपये से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इसमें कोई अधिकतम जमा सीमा नहीं है, यानी आप अपनी क्षमता के अनुसार जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं. 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का बच्चा भी अपने माता-पिता के साथ मिलकर यह खाता खोल सकता है. जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तब उसे नया KYC और फॉर्म भरना होगा.

इस स्कीम की कुल अवधि 5 साल की होती है, अपनी जरूरत के हिसाब से इस खाते को 5 साल पूरा होने के बाद और 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. 3 साल पूरे होने पर खाता बंद करने का विकल्प भी होता है. अगर खाते के बीच में खाताधारक की मृत्यु हो जाए, तो नॉमिनी पैसा निकाल सकता है या अकाउंट को आगे जारी रख सकता है.

Advertisements
Advertisement