राजस्थान सरकार की ओर से हिंदू शरणार्थियों के लिए एक योजना शुरू की गई है. इस स्कीम के तहत हिंदू शरणार्थी बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. दरअसल, राजस्थान में बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आए कई हिंदू शरणार्थी रह रहे हैं. इनमें से कई शरणार्थियों को भारत की नागरिकता भी मिल गई है. ऐसे में जानते हैं कि राजस्थान सरकार की ओर से शुरू की गई ये स्कीम क्या है और राजस्थान के साथ-साथ भारत में कितने हिंदू शरणार्थी रह रहे हैं.
क्या है ये स्कीम?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान सरकार की ओर से हिंदू शरणार्थी विद्यार्थी कल्याण छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है. इस स्कीम में राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूलों में हिंदू शरणार्थियों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इसमें 6 से 10 कक्षा के विद्यार्थियों को 4000 रुपये और कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों को 5000 रुपये हर साल दिए जाएंगे. इससे पाकिस्तान से आए कई हिंदू शरणार्थी परिवारों को फायदा मिलेगा.
राजस्थान में कितने पाकिस्तानी?
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ राजस्थान में ही पाकिस्तान से आए कई हिंदू रह रहे हैं. बताया जाता है कि करीब 35 हजार से 40 हजार तक हिंदू शरणार्थी लोग राजस्थान में रह रहे हैं, जिनमें अधिकतर पाकिस्तान से भारत आए हैं. राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर और जयपुर में बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आए लोग रह हे हैं. इनमें से करीब 15 हजार-20 लोगों को भारत की नागरिकता मिल चुकी है और 20-25 हजार लोग अभी भी नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में कुछ लोग नागरिकता का इंतजार करने के बाद पाकिस्तान लौट गए थे.
साल 2022 में भारत से नागरिकता मिलने की उम्मीद में राजस्थान में रह रहे लगभग 800 पाकिस्तानी हिंदुओं को 2021 में अपने देश लौटना पड़ा था. गृह मंत्रालय ने 22 दिसंबर 2021 को राज्यसभा को बताया था कि ऑनलाइन मॉड्यूल के मुताबिक 14 दिसंबर से मंत्रालय के पास नागरिकता के लिए 10,635 आवेदन पेंडिंग थे, जिसमें 7306 आवेदक पाकिस्तान के रहने वाले थे.
राजस्थान में ही कई लोग नागरिकता का इंतजार कर रहे हैं. सरकार को नागरिकता के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के छह अल्पसंख्यक समुदायों से 2018, 2019, 2020 और 2021 में कुल 8,244 आवेदन मिले.
भारत में कितने पाकिस्तानी हिंदू?
वहीं, अगर भारत में रहने वाले पाकिस्तान रिफ्यूजी की बात करें तो राजस्थान के अलावा भारत में गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में रिफ्यूजी रह रहे हैं. इनकी संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में इनकी संख्या 1 लाख से 2 लाख के बीच बताई जाती है. वहीं, पाकिस्तान की असेंबली में इसे लेकर आवाज उठी थी, तब वहां के नेता ने बताया था कि पाकिस्तान से हर साल 5000 हिंदू भारत जा रहे हैं.