कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने UP सरकार के मंत्री संग महाकुंभ में लगाई डुबकी, कर दी CM योगी की तारीफ

संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कर्नाटक सरकार के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने रविवार (9 फरवरी,2025) को प्रयागराज पहुंच कर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. शिवकुमार ने अपने परिवार संग गंगा में स्नान किया. इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार को महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए बधाई भी दी.

Advertisement

महाकुंभ के आयोजन को लेकर योगी सरकार की तारीफ की

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इस पवित्र आयोजन के लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद. यह किसी के भी जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है. सरकार ने यहां आए करोड़ों लोगों के लिए जो व्यवस्था की है, यह कोई छोटा काम नहीं है. उन्होंने (योगी सरकार) अच्छा काम किया है. मैं महाकुंभ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.”

कांग्रेस नेता के संग उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद रहे. डीके शिवकुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मुझसे मिलने बेंगलुरु आए थे और उन्होंने ही मुझे महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव था.

राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई अटकलें

हालांकि, इस मुलाकात के बाद ही एक बार फिर से डीके शिवकुमार के बगावत करने की अटकलें लगने लगी हैं. कर्नाटक में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के बाद से ही पार्टी का एक धड़ा शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करता रहा है. वहीं, अब उनके महाकुंभ में आकर स्नान करने को भी एक तरह से दबाव बनाने की राजनीति के तौर पर देखा जा रहा है

डीके शिवकुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मुझसे मिलने बेंगलुरु आए थे और उन्होंने ही मुझे महाकुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मुझे बहुत खुशी है कि पूरे देश के लोग विभिन्न राज्यों से यहां आए हैं और इस दौरान मैं यहां पूरे देश के बहुत सारे लोगों से मिल पाया.

महाकुंभ हादसे को लेकर बोले डीके शिवकुमार

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, “हम कर्नाटक में भी यही कह रहे हैं कि महाकुंभ हमारे देश की सबसे बड़ी विरासत और संस्कृति है. यह आज की बात नहीं है, बल्कि हजारों साल पहले हमारे इतिहासकारों, दैवीय शक्तियों ने इसे बनाया है और हम सभी इसमें शामिल हुए हैं. यह केवल पानी नहीं है, बल्कि यह मानवता है. हालांकि, यहां कुछ घटनाएं घटी थी, लेकिन इतना बड़ा आयोजन करना कोई मजाक नहीं है.”

Advertisements