Vayam Bharat

त्वचा और बालों के लिए वरदान साबित हुई है यह छोटी से छोटी चीज

बाल और त्वचा को लेकर अक्सर लोग बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं. कई बार तो जरूरत से ज्यादा बाल झड़ने पर कई लोग महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. यही नहीं कुछ लोग तो मेडिकल ट्रीटमेंट का भी सहारा लेते हैं. लेकिन जरूरत से ज्यादा दवाइयां का प्रयोग करने से आपके सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो बालों के लिए ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होगी.
कॉफी का इस्तेमाल
कॉफी का इस्तेमाल कर आप अपने बाल और त्वचा दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं. आपको बता दे की कॉफी पीने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही बाल और त्वचा के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है. कॉफी का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को मजबूत बना सकते हैं. वही अपने चेहरे को भी खूबसूरत बना सकते हैं.

Advertisement

कॉफी और नारियल तेल
आपको बता दे कि आप कॉफी और नारियल तेल का एक हेयर मास्क बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच नारियल तेल मिलकर बालों में एक घंटे तक लगाकर छोड़ना है. इसके बाद बाल को शैंपू से अच्छी तरह वॉश कर लेना है. आपको बता दे कि आपको ऐसा हफ्ते में दो दिन करना है.

कॉफी और शहद
आप कॉफी और शहद का भी एक हेयर मास्क बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफ़ी और एक चम्मच शहद लेकर एक पेस्ट बनाना है. इसके बाद आपको इस पेस्ट को अपने बल पर अप्लाई करना है और आधे घंटे के लिए छोड़ देना है. ऐसा करने के बाद आप अपने हेयर को धो लें. आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में दो दिन इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन सभी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को बहुत ज्यादा मजबूत बना सकते हैं. इससे आपके हेयर फॉल की समस्या भी कंट्रोल में रहेगी और आपके हेयर से डेंड्रफ भी दूर हो जाएगा. आपको बता दे कि यह सभी हेयर मास्क हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं.

Advertisements