Vayam Bharat

म्यूजिक शो के लिए बनी ये स्पेशल ‘अंडरवियर’, आखिर क्यों 6 हजार देकर खरीद रहे लोग?

मेटल म्यूजिक ने अपने फैंस के लिए एक खास अंडरवियर तैयार किया है. इसका नाम ‘पिट डायपर’है. कॉन्सर्ट में म्यूजिक का आनंद लेने वाले डाई-हार्ड फैंस के लिए अब बाथरूम ब्रेक की चिंता खत्म हो गई है.पिट डायपर नाम एक इस खास अंडरवियर को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक पल का भी ब्रेक नहीं चाहते हैं.

Advertisement

यह न केवल फंक्शनल है बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी है. इसकी कीमत £59 (लगभग 6,000 रुपये) है. इस डायपर को Liquid Death और Depend नाम की कंपनी ने साथ मिलकर लॉन्च किया है. यह मेटल म्यूजिक फैंस के लिए तैयार किया गया पहला ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे पहनकर वे बिना किसी रुकावट के अपने पसंदीदा गाने का आनंद ले सकते हैं.

क्या है पिट डायपर की खासियत?
इस प्रोडक्ट की खासियत यह है कि इसमें बदबू को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है. इसमें लीक-फ्री आराम की गारंटी दी गई है. इसे मेटलकोर बैंड Converge के ड्रमर बेन कोलर ने प्रमोट किया है. कोलर ने कहा कि शो को बाथरूम ब्रेक के लिए नहीं रोका जा सकता. पिट डायपर के साथ मैं हाइड्रेटेड रह सकता हूं और बीट्स मिस नहीं करता.

फैशन और फंक्शन का मेल
पिट डायपर को क्रूएल्टी-फ्री क्विल्टेड लेदर का उपयोग करके बनाया गया है, जो चेन और स्पाइक्स से सजा हुआ है. इस अंडरवियर के साथ Depend के Guards for Men का उपयोग करके आप लीक की चिंता किए बिना अपने कॉन्सर्ट का पूरा मज़ा ले सकते हैं.

कॉन्सर्ट में हाइड्रेशन का समाधान
कॉन्सर्ट में घंटों खड़े रहकर और म्यूजिक का आनंद लेते हुए पानी पीने से अक्सर बाथरूम जाने की जरूरत पड़ती है. पिट डायपर इस समस्या का हल है. अब मेटल म्यूजिक फैंस अपनी पसंदीदा जगह छोड़ने या गाना मिस करने की चिंता के बिना हाइड्रेट रह सकते हैं.

बिक्री और डिमांड
£59 ($75) में बेचा जाने वाला यह प्रोडक्ट सिर्फ Liquid Death की वेबसाइट पर उपलब्ध था. लॉन्च के तुरंत बाद यह एक दिन में ही सोल्ड आउट हो गया. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि इसका दोबारा कब स्टॉक आएगा. पिट डायपर मेटल म्यूजिक फैंस के लिए न केवल एक समाधान है बल्कि एक नया ट्रेंड भी है. चाहे आप म्यूजिक फेस्टिवल्स में हों या अपने फेवरेट बैंड के कॉन्सर्ट में, यह प्रोडक्ट सुनिश्चित करता है कि आप किसी भी गाने या पल को मिस न करें.

Advertisements