Left Banner
Right Banner

श्रीदेवी के प्यार में था ये स्टार दीवाना, अशुभ संकेतों ने अधूरी छोड़ दी प्रेम कहानी..

बॉलीवुड में कई प्रेम कहानियां परवान चढ़ती हैं. कुछ को तो उनकी मंजिल मिल जाती हैं, लेकिन कुछ लोगों का इश्क हमेशा के लिए अधूरा रह जाता है. हां पर उस इश्क की चर्चा हमेशा होती है. कुछ ऐसी ही मोहब्बत रजनीकांत को श्रीदेवी से थी. लेकिन एक वहम के कारण उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज नहीं किया.

रजनीकांत के चाहने वाले सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि, बॉलीवुड में भी हैं. हिंदी भाषा में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने अपने सफल फिल्मी करियर में हिंदी की भी बहुत सी फिल्में की हैं. रजनी और श्रीदेवी ने एकसाथ करीब 19 फिल्मों में काम किया था. श्रीदेवी ने पहली बार ‘मूंदरू मुदिचू’ में रजनीकांत की मां का रोल निभाया था. दोनों के बीच उम्र का फासला 13 साल का था, फिर भी वो श्रीदेवी को दिल दे बैठे थे.

श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे रजनीकांत

कहते हैं कि उम्र का ज्यादा फासला होने की वजह से कई बार रजनीकांत श्रीदेवी के लिए प्रोटेक्टिव भी हो जाते थे. दोनों की इतनी अच्छी दोस्ती हो गई थी कि थलाइवा दोस्ती के रिश्ते को शादी में बदल देना चाहते थे. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी 16 साल की थीं तभी उनकी मां ने शादी पर विचार करने के लिए कहा था. एक इंटरव्यू के दौरान साउथ फिल्म प्रोड्यूसर के. बालचंदर ने बताया था कि रजनीकांत श्रीदेवी के इश्क में इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज करने का मन बनाया था.

रजनीकांत ने क्यों श्रीदेवी को नहीं किया था प्रपोज?

रजनीकांत ने उन्हें प्रपोज करने के लिए श्रीदेवी के घर के गृह प्रवेश का दिन चुना था. बालचंदर और रजनीकांत श्रीदेवी के घर पहुंचे. उनके पहुंचते ही लाइट चली गई और पूरे घर में अंधेरा हो गया. रजनीकांत को ये अशुभ संकेत लगा और फिर उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज नहीं किया. दोनों की जोड़ी को सिनेमा की हिट जोड़ी में से एक माना जाता था.

Advertisements
Advertisement