ये कहानी अजब है गजब है, लड़की को प्रेमी नहीं बल्कि ससुराल से उसके मां-बाप लेकर हुए फरार

उज्जैन: उज्जैन में प्रेम विवाह के बाद एक नवविवाहिता को उसके ही परिजनों द्वारा ससुराल से जबरन उठा ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी से शादी करने पर नाराज़ लड़की के घरवालों ने ना सिर्फ मारपीट की, बल्कि घर में घुसकर तोड़फोड़ की और लड़की को जबरन अपने साथ ले गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

घटना उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र स्थित गिरिराज रतन कॉलोनी की है. यहां रहने वाले शुभम मालवीय ने 11 अप्रैल को शाजापुर निवासी कुमकुम पाटीदार से बिजासन माता मंदिर में प्रेम विवाह किया था. 14 अप्रैल को थाने में लड़की के बयान भी दर्ज करा दिए गए थे और दोनों खुशी-खुशी घर लौट आए. लेकिन शायद ये रिश्ता लड़की के घरवालों को मंज़ूर नहीं था.

शुभम ने बताया कि 14 अप्रैल से ही लड़की के परिजन फोन कर उन्हें धमका रहे थे. सोमवार की शाम वे सीधे शुभम के घर आ धमके. बातचीत के बहाने शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया. शुभम के पिता, मां, चाचा और चाची को बेल्ट और डंडों से पीटा गया. गेट तोड़कर लड़की को जबरन उठा ले गए. गनीमत रही कि पास लगे कैमरे में सब कुछ रिकॉर्ड हो गया.

पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो सामने आने के बाद चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुभम ने कहा कि वह डर के साये में जी रहा है और अपनी पत्नी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

Advertisements