Vayam Bharat

दिल दहला देगी कत्ल की ये कहानी, मोबाइल पर गाना नहीं बजाने पर युवक की हत्या

मुंबई: महाराष्ट्र के विक्रोली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मोबाइल में म्यूजिक न चलाने से गुस्साए अज्ञात तीन लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक का मोबाइल फोन इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्टेड था. वह तीन लोगों के साथ एक जगह बैठकर फोन से गाने चला रहा था. स्कूटर में चार्जिंग न होने की वजह से युवक ने म्यूजिक बंद कर दिया, इस बात से गुस्साए तीनों शख्स ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

मृतक का नाम अश्वजीत गायकवाड़ है. उनकी उम्र 31 साल थी. वह विक्रोली का रहने वाला था. 14 मई की रात करीब 9.30 बजे अश्वजीत अपने तीन दोस्तों के साथ जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (जेवीएलआर) पर पवई लेक साइड पर गए थे. इस दौरान वहां उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खड़ा था. चारों स्कूटी से मोबाइल को कनेक्ट कर म्यूजिक सुन रहे थे.

लेकिन इसी दौरान अश्वजीत के फोन पर किसी का कॉल आ गया, जिसके बाद अश्वजीत ने फोन को स्कूटर से डिस्कनेक्ट कर दिया. इसके बाद गुस्साए तीनों लोगों ने उससे दोबारा मोबाइल को स्कूटी से कनेक्ट कर म्यूजिक प्ले करने के लिए कहा. इस पर अश्वजीत ने कहा कि वह अब मोबाइल पर म्यूजिक नहीं चला सकता क्योंकि स्कूटर में बैटरी कम है. यह बात सुन तीनों शख्स आग बबूला हो गए. चारों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई, जिसके बाद तीनों शख्सों ने अश्वजीत की बेरहमी से पिटाई की.

पुलिस जुटी जांच में

तीनों शख्स ने अश्वजीत को इतनी बेरहमी से पिटा कि अश्वजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद वह सभी वहां से फरार हो गए.वहीं, जब पवई पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच में जुटी है.

Advertisements