iPhone 17 Pro में मिलेगा ये सरप्राइज फीचर! Apple के इस दांव से परफॉर्मेंस होगी बूस्ट

Apple Awe Dropping Event 2025 में आज iPhone 17 Series लॉन्च होने वाली है. ऑफिशियल लॉन्च से ठीक कुछ घंटों पहले अब एपल की इस नई सीरीज में उतारे जाने वाले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max से जुड़ी नई डिटेल्स सामने आई है. नए डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल के अलावा इस बार पहली बार कंपनी प्रो मॉडल्स की परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए एक नया फीचर देने की तैयारी में है.

Advertisement1

iPhone 17 Pro Specifications (संभावित फीचर)

आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए पहली बार वैपर कूलिंग चैंबर फीचर को शामिल किया जा सकता है. डिवाइस का इस्तेमाल करते वक्त फोन में हीट को कूल डाउन करने के लिए ये नया फीचर मिल सकता है. Android पर काम करने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में सालों से कूलिंग चैंबर फीचर मिल रहा है, लेकिन इस बार पहली बार ऐसा होगा कि ग्राहकों को ये फीचर आईफोन में देखने को मिल सकता है.

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो पहले से ही कंपनी के बेस्ट परफॉर्मिंग डिवाइस है और अब कूलिंग चैंबर के शामिल होने के बाद परफॉर्मेंस को पहले से ज्यादा बूस्ट मिलेगा. इसके अलावा बेहतर स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ए19 प्रो चिपसेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स का कैमरा अपग्रेड होने की उम्मीद है, इस बार नया 48 मेगापिक्सल लेंस दिया जा सकता है.

iPhone 17 Pro Price in India: इतनी हो सकती है कीमत

JP Morgan के मुताबिक, अमेरिका में iPhone 17 Pro की कीमत 100 डॉलर बढ़ने की उम्मीद है. इस फोन को 999 डॉलर के बजाय 1099 डॉलर (लगभग 96895 रुपए) में उतारा जा सकता है. वहीं, भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए के आसपास होने की उम्मीद है. वहीं, iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपए होने की उम्मीद है.

Advertisements
Advertisement