सिंगापुर में चल रही आईसीसी बैठक से एक बड़ी खबर निकलकर आई है. इस समय कई देशों में टी20 लीग खेली जाती हैं. अब एक और टी20 लीग की वापसी होने जा रही है. इस लीग को साल 2014 के बाद बंद कर दिया गया था. लेकिन अब ये फिर से शुरू होने जा रही है. खास बात ये है कि इस लीग में कई देशों की फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेती हैं. इस लीग ने क्रिकेट की दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था और टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता को बढ़ाया था.
12 साल बाद फिर शुरू होने जा रही ये T20 लीग
टी20 क्रिकेट ने पिछले दो दशकों में क्रिकेट की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया है. इसकी तेज रफ्तार, रोमांचक मुकाबले और मनोरंजन ने इसे फैंस का चहेता बना दिया है. अब, टी20 चैंपियंस लीग की भी वापसी होने जा रही है. जिसमें दुनिया भर की टॉप टी20 फ्रेंचाइजी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल सितंबर में टी20 चैंपियंस लीग को फिर से लॉन्च किया जाएगा.
टी20 चैंपियंस लीग का पहला सीजन 2008 में शुरू किया गया था और आखिरी सीजन 2014 में खेला गया था. आखिरी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी मीटिंग में सदस्यों के बीच चैंपियंस लीग टी20 की वापसी पर भी चर्चा हुई है. आईसीसी के सदस्य इस टी20 टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर एकमत थे और रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे अगले साल सितंबर में वापस लाने की योजना है.
खिलाड़ियों के सामने होगी बड़ी चुनौती
चैंपियंस लीग की वापसी पर खिलाड़ियों के सामने एक बड़ी चुनौती भी होगी. दुनिया के कुछ टॉप टी20 खिलाड़ी हर साल कम से कम दो और अक्सर चार या पांच अलग-अलग फ्रैंचाइजी लीग में भाग लेते हैं. ऐसे में उन्हें तय करना होगा कि टी20 चैंपियंस लीग में वह किस क्लब के लिए खेलेंगे.