टाटा की इस कार ने 8 साल में किया कमाल, खरीद चुके 9 लाख लोग, देती है 24 किमी तक एवरेज

21 सितंबर 2017 को पहली बार लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन को बाजार में 8 साल पूरे हो गए हैं. खास बात ये है कि नेक्सॉन बाजार में इकलौती कार है, जो पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और CNG पावरट्रेन में मिलती है. टाटा मोटर्स नेक्सॉन की अब तक 8,87,607 यूनिट्स बेच चुकी है. सितंबर खत्म होने तक यह आंकड़ा 9 लाख के करीब हो चुका है. यह पहली टाटा एसयूवी बनेगी जो 9 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करेगी.

टाटा नेक्सॉन कई सालों तक भारत की नंबर 1 SUV रही थी. वित्त वर्ष 2022, 2023 और 2024 में, लेकिन FY2025 में अपनी ही Punch से पीछे रह गई. मौजूदा वित्त वर्ष में फिर से इसकी मांग बढ़ रही है और जीएसटी की वजह से हुई कीमतों में कटौती के बाद यह और तेजी से बढ़ेगी. इस स्टाइलिश कॉम्पैक्ट SUV ने टाटा मोटर्स की वापसी में बड़ी भूमिका निभाई है. अगस्त 2025 के अंत तक घरेलू बाजार में कुल 8,87,607 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है. यानी अब यह 9 लाख के आंकड़े से केवल 12,393 यूनिट्स दूर है.

9 लाख तक ऐसे पहुंची कार

नेक्सॉन ने लॉन्च के 45 महीने बाद 2 लाख बिक्री का आंकड़ा जून 2021 में छुआ था. इसके बाद अगले 2 लाख यूनिट्स सिर्फ 16 महीनों में बिक गए और अक्टूबर 2022 में 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. 4 लाख से 5 लाख तक का सफर सिर्फ 6 महीने में पूरा हुआ और 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 7 महीने लगे. अगले 7 महीने बाद जुलाई 2024 में 7 लाख बिक्री हो गई. फिर फरवरी 2025 में 8 लाख का आंकड़ा पार किया. अब सितंबर 2025 में 9 लाख बिक्री का रिकॉर्ड बनने वाला है. यानी लॉन्च के 8 साल 1 महीने बाद.

टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन के बेस मॉडल की कीमत ₹7.32 लाख से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत ₹14.05 लाख तक जाती है (औसत एक्स-शोरूम). एआरएआई (ARAI) के अनुसार टाटा नेक्सॉन का पेट्रोल मैनुअल मॉडल लगभग 17.44 km/l, पेट्रोल ऑटोमैटिक (AMT) मॉडल लगभग 17.18 km/l, डीजल मैनुअल मॉडल लगभग 23.23 km/l, डीजल ऑटोमैटिक मॉडल लगभग 24.08 km/l और सीएनजी मॉडल लगभग 17.44 km/kg माइलेज देता है. यानी डीजल वेरिएंट्स पेट्रोल की तुलना में ज्यादा माइलेज देते हैं और सीएनजी वेरिएंट पेट्रोल जितना ही किफायती है.

 

Advertisements
Advertisement