रक्षाबंधन में इस बार नहीं रहेगा भद्रा का साया, कल दिनभर बांध सकेंगी बहनें राखी

रायबरेली: जिले में रक्षाबंधन पर्व बहुत ही उल्लास और धूमधाम के साथ हर वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर मनाते हैं, जो इस बार 9 अगस्त को यह तिथि है. सभी बहनें प्रेम, विश्वास के साथ रक्षा की डोर अपने भाइयों की कलाई पर बांधेगी. पंडित जगदीश शंकर मिश्रा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि का प्रवेश 8 अगस्त की दोपहर 2.12 बजे हो रहा है, जो कि अगले दिन 9 अगस्त को दिन के 1.24 बजे तक रहेगा.

इसलिए उदया तिथि में 9 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, भद्रा भी इस बार 8 अगस्त दोपहर 2.12 बजे से रात के 1.52 बजे तक रहेगी अर्थात भद्रा एक दिन पूर्व ही समाप्त हो रही है. इसलिए शनिवार को श्रवण नक्षत्र में सौभाग्य नामक योग के दौरान बहने अपने भाइयों को कुमकुम का तिलक करके राखी बांधे.

इस बार रक्षा बंधन पर चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे. इसके स्वामी शनि हैं. इसलिए शनिवार, श्रवण व शनि का त्रियोग लोगों को लाभ देगा. सर्वार्थ सिद्धी योग और द्विपुष्कर योग का निर्माण भी है.

Advertisements