जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुई आतंकवादी घटना को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने इस हमले को जालिमाना और कायराना बताते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने का आग्रह किया है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने बयान जारी करके कहा है कि पहलगाम अटैक ना काबिले बर्दाश्त घटना है. पाकिस्तान इस तरीके की हरकतें कभी ना कभी करता रहता है, जवाब मिलने पर भी बाज नहीं आता है. फिलहाल, हमारी तरफ से भारत की मजबूती, अखंडता, एकता के लिए जुमे पर दुआएं की गईं हैं.
बकौल मौलाना- मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करूंगा कि पाकिस्तान को कड़े से कड़ा जवाब दें. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएं. भारत का मुसलमान उन लोगों के साथ हमदर्दी रखता है, जिन लोगों ने पहलगाम में जान गंवाई है और घायल हुए हैं. हम हर तरीके से उनके साथ है. जितना दुख उन्हें है, उतना ही दुख हमें भी है.
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के मुताबिक, अब पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाए जिससे अखंड भारत का जो सपना है वह पूरा हो सके. इस्लामाबाद में और गुलाम कश्मीर तक में हमारा तिरंगा झंडा लहराया जाए.
शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि इस्लाम के नाम पर जिस तरीके के आतंकवादी संगठन बने हुए हैं, चाहे अलकायदा हो या कोई अन्य, यह सभी इस्लाम को बदनाम करने के लिए बने हुए हैं. निहत्थे पर्यटकों को मारना बिल्कुल भी जायज नहीं है. हम लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अब बस पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए.