मिर्ज़ापुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्ज़ापुर डाक्टर सीएल वर्मा की धमकी से पत्रकारों में आक्रोश गहराने लगा है. सोमवार को एकजुट होकर पत्रकारों ने सीएमओ कार्यालय पर धरने पर बैठ गए. पत्रकारों ने कहा है कि जब तक सीएमओ का स्थानांतरण नहीं होता है तब तक वह पीछे हटने को तैयार नहीं है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पत्रकारों ने कहा कि सीएमओ की तानाशाही बर्दाश्त नहीं होगी. दरअसल, सीएमओ मिर्ज़ापुर सीएल वर्मा पत्रकारों द्वारा खबर चलाने से नाराज़ हैं. शनिवार को लालगंज तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था.
जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की फरियाद को सुन रही थी. जबकि बगल में बैठे CMO डा सीएल वर्मा मोबाइल में मग्न दिखाई दिए हैं जिनका वीडियो वायरल होने तथा खबर प्रकाश में आने के बाद सीएमओ पूरी तरह से आग-बबूला हो उठें हैं. उन्होंने तानाशाह की तरह पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया.
समाधान दिवस पर मोबाइल में रील देखते CMO का वीडियो वायरल हुआ था.खबर चलने से नाराज़ CMO ने पत्रकार को हाईकोर्ट से नोटिस भेजने की धमकी दी है.जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. और तो और पत्रकारों को हाईकोर्ट से नोटिस देने की धमकी देते हुए सीएमओ डॉ सीएल वर्मा सबक सिखाने की चेतावनी देते हुए सुनाई दे रहें हैं. बड़बोले CMO यहीं नहीं रुके हैं वह आगे भी बोलते हैं और पत्रकार से कहते हैं ‘पिछली बार रोने लगे थे पत्रकार, इस बार सही कर दूंगा.