Vayam Bharat

बदायूं में इस बार 20 जनवरी सोमवार को होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बदायूं जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 18 जनवरी 2025 को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत प्रदेश सहित देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा. तत्पश्चात मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यार्थियों को भौतिक रुप से भी घरौनी वितरण किया जायेगा.

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस माह जनवरी 2025 के तृतीय शनिवार 18 जनवरी 2025 के स्थान पर 20 जनवरी 2025 (सोमवार) को आयोजित किया जाएगा.

आप सभी जानते हैं कि सरकार आम जनमानस की शिकायत का समय बद्ध तरीके से शीघ्र निराकरण करने हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए जाते हैं जिसमें उपजिलाधिकारी,अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी ब कमिश्नर भी वरीयता देते हुए समाधान दिवस पर कुछ जन समस्याओं का निराकरण मौके पर ही करते हैं और कुछ समस्याएं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश के साथ सौंप दी जाती हैं.

Advertisements