Left Banner
Right Banner

देश में इस बार दिल्ली से बड़ा होगा किसानों का आंदोलन, हाथरस में बोले किसान नेता राकेश टिकैत

 

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के द्वारा एक विशाल महापंचायत का आयोजन नगर पालिका सिकंदराराऊ के क्रीड़ा स्थल में आयोजन किया गया. इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में पहुंचे और उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिजली का निरीक्षण होने जा रहा है, लेकिन सरकार को अगर निजीकरण का तजुर्बा देखना है तो उसे आगरा का हाल देखना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की जमीनों को बड़े पैमाने पर कृषि के नाम पर खरीदा जा रहा है और फिर उस जमीन पर दीवार खड़ी कर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है.

राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो इस बार पूरे देश में दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन होगा.

Advertisements
Advertisement