Vayam Bharat

इस बार आवारा सांड से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, इंजन का प्रेशर पाइप हुआ लीक, एक घंटे बाद हुई रवाना

उत्तर प्रदेश :  इटावा में हाई स्पीड चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को एक आवारा सांड ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होने के लिए मजबूर कर दिया. यहां ट्रेन तकरीबन 1 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

हाई स्पीड ट्रेन के इंजन में फंसा आवारा सांड

इटावा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद भरथना स्टेशन पर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत के इंजन के पहिए उसे वक्त जाम हो गए जब एक आवारा सांड इंजन में बुरी तरीके से फस गया. जिसके बाद यात्री काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए. बताते चलें कि अयोध्या से आनंद विहार जा रही 22445 अपने निर्धारित समय पर अयोध्या से रवाना हुई और कानपुर के रास्ते आनंद बिहार जा रही थी तभी अचानक से भरथना रेलवे स्टेशन पर एक आवारा सांड रेलवे ट्रैक पर आ गया.

जिससे ट्रेन की इंजन से आवारा सांड टकरा गया. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों को एक झटका लगा और उसके बाद ट्रेन को भरथना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर 7:55 पर रोका गया. इस मामले की जानकारी स्थानीय रेलवे प्रशासन की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम इंजन को सही करती हुई दिखाई दी.

रेलवे स्टेशन पर यात्री दिखें परेशान

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 1 घंटे बाद आगे के लिए रवाना किया गया. इस मामले में प्रयागराज रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्थानीय रेलवे की टीम को सूचना मिली थी कि एक आवारा सांड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गया. जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची.

जहां देखा गया है कि इंजन का प्रेशर पाइप फट चुका था. हमारी टीम के द्वारा काफी मेहनत की गई और उसके बाद ट्रेन के इंजन में आई खामी को दूर करने का काम किया गया. ट्रेन को आनंद बिहार के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisements