पाकिस्तान का समर्थन और भारत के खिलाफ लड़ाई में हथियार सप्लाई करने वाले तुर्किए के खिलाफ देश भर में आक्रोश है. इसी क्रम में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टॉफ हैंडिलिंग कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शिवसेना ने तुर्किए की इस कंपनी Celebi NAS पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगाया. यह कंपनी मुंबई एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ हैंडलिंग का काम करती है.
यह कंपनी खासकर उन छोटी एयरलाइंस के लिए काम करती है, जिनका अपना ग्राउंड स्टाफ नहीं है. इनमें अकासा एयरलाइन, तार्किस एयरलाइन और कई अन्य विदेशी एयरलाइंस शामिल हैं. इस कंपनी के खिलाफ आंदोलन कर रहे शिवसेना के विधायकों व अन्य नेताओं का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ तुर्किए ने खुलेआम पाकिस्तान को अपना समर्थन दिया है. ऐसे में यह देश अब भारत का दुश्मन देश बन गया है. ऐसे दुश्मन देश की कंपनी को मुम्बई जो देश की आर्थिक राजधानी वाले दोनों एयरपोर्ट पर काम नहीं दिया जा सकता.