स्विट्जरलैंड से कम नहीं है पहलगाम की ये घाटी, खूबसूरती देख वापस आने का नहीं करेगा दिल

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि किसी का भी दिल यहां बसने को करेगा . यहां के बड़े -बड़े पहाड़, खूबसूरत झीलें, देवदार के पेड़ इस जगह को स्वर्ग का सुंदर ही बनाते हैं. हर मौसम में कश्मीर की सुंदरता बरकरार रहती है. चाहे सर्दी हो या गर्मी यहां पूरे साल टूरिस्ट का आना जाना लगा रहता है. कश्मीर की घाटियां तो इतनी खूबसूरत हैं कि इन्हें देख आप विदेशी टूरिस्ट स्पॉट्स भूल जाएंगे.

Advertisement

कश्मीर की ऐसी ही एक घाटी है जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. इस घाटी का नाम है बैसरन वैली. ये पहलगाम से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां की हरियाली दूर तक फैली हुई है जिसे देखना अपने आप में ही एक अलग एक्सपीरियंस है. चलिए आज जानते हैं कि यहां क्या-क्या एडवेंचर कर सकते हैं और यह जगह इतनी खास क्यों हैं?

क्यों खास है बैसरन वैली ?

बैसरन वैली समुद्र तल से 7500-8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह वैली एक दूर तक फैले हरे घास के मैदान की तरह है. इसके चारों तरफ आपको चीड़ और देवदार के घने जगंल देखने को मिलेंगे. वहीं सामने बर्फ से ढ़की पहाड़ियां आपका मन मोह लेंगी. इस वैली का यही खूबसूरत नजारा इसे मिनी स्विट्जरलैंड बनाता है. बता दें कि यहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.

कैसे पहुंचे बैसरन वैली?

यहां पहुंचने के लिए आपको पहलगाम आना पड़ेगा और उसके बाद बैसरन वैली तक पहुंचने के लिए पैदल ट्रैकिंग करनी होती है. पहलगाम से टट्टू की सवारी भी चलती है. आप इससे भी यहां पहुंच सकते हैं. हालांकि , यहां कोई वाहन आने की परमिशन नहीं है. अगर आप इससे थोड़ा आगे की तरफ जाएंगे तो आपको तुलियन झील को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

बैसरन में क्या -क्या करें?

बैसरन घाटी में पहुंच कर आप कई एक्टिविटीज और एडवेंचर कर सकते हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए परफेक्ट हैं. जैसे आप यहां टट्टू की सवारी का आनंद ले सकते हैं. यह आपको घाटी के कुछ हिस्सों को एक्सप्लोर कराएंगे. इसके अलावा आप यहां ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. इस घाटी में फैमिली और दोस्तों संग पिकनिक मनाने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं जो आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देंगी. यहां की बर्फ में स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और जिपलाइनिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

Advertisements